ETV Bharat / bharat

MP Hijab Controversy: दमोह के गंगा जमुना स्कूल पर चलेगा बुलडोजर, नगर पालिका ने जारी किया नोटिस

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 9:12 PM IST

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गंगा जमुना स्कूल को लेकर नया मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि गंगा जमुना स्कूल पर बुलडोजर चलाया जाएगा. जिसको लेकर नगर पालिका ने नोटिस जारी कर दिया है. स्कूल प्रबंधन को जवाब पेश करने का 3 दिन का समय दिया है. बता दें रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल सहित तीन को गिरफ्तार भी किया था.

MP Hijab Controversy
दमोह के गंगा जमुना स्कूल पर चलेगा बुलडोजर

दमोह। गंगा-जमुना स्कूल प्रबंधन की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने से लेकर शुरू हुआ विवाद धर्मांतरण और टेरर फंडिंग तक पहुंच गया है. इसके बाद प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन के हाथों से यह मामला लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी को जांच के लिए सौंप दिया है. साथ ही गंगा जमुना स्कूल के संचालकों की तमाम वैध और अवैध परिसंपत्तियों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में नगर पालिका प्रशासन ने गंगा जमुना स्कूल के प्रबंध संचालक नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं. बता दें रविवार को पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

स्कूल के दस्तावेज पेश करने को कहा: नोटिस में कहा गया है कि वह गंगा जमुना स्कूल के निर्माण संबंधी सभी दस्तावेज पेश करें. अन्यथा 3 दिन के बाद स्कूल की बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया जाएगा. नगर पालिका से मिली जानकारी के मुताबिक गंगा जमुना स्कूल के नाम से कोई भी प्रॉपर्टी नगर पालिका के दस्तावेज में दर्ज नहीं है, लेकिन जिस भूमि पर स्कूल बनाया गया है, वह भूमि स्कूल के संचालक मोहम्मद इदरीश खान के बेटे मोहम्मद शहीद खान के नाम पर दर्ज है. भूमि का रकबा 3086 वर्ग फीट है, जिस पर स्कूल बना हुआ है. इसके अलावा स्कूल के पीछे ही एक नई बिल्डिंग निर्माणाधीन है. संभवत: यह बिल्डिंग हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए बनाई जा रही है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें...

बिल्डिंग गिराने का नोटिस: बताया जाता है कि प्रबंध समिति ने स्कूल के निर्माण अथवा नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए नगर पालिका से न तो नक्शा पास कराया है और न ही बिल्डिंग बनाने की अनुमति पहले या अब गई है. इसीलिए स्कूल की बिल्डिंग को गिराने के लिए नोटिस जारी किया गया है. यह नोटस रविवार को ही जारी कर दिया गया था, हालांकि स्कूल की बिल्डिंग पर ऐसा कोई नोटिस अब तक चस्पा नहीं किया गया है. मंगलवार को नोटिस के मुताबिक जवाब देने की मियाद खत्म हो जाएगी. बुधवार को बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई की जा सकती है. चूंकि यह मामला अब जिला प्रशासन के हाथों से निकलकर गृह मंत्री और मुख्यमंत्री की देखरेख में हैं. इसलिए कोई भी अधिकारी किसी तरह का कोई जोखिम लेना नहीं चाहता है, क्योंकि वह यह बात अच्छे से जानते हैं की जरा सी ढील का मतलब है उनकी नौकरी खतरे में पड़ना. गौरतलब है कि आज सुबह ही प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था की गंगा जमुना स्कूल के अवैध निर्माणों को ताश के पत्ते की तरह ढहा दिया जाएगा.

प्रिंसिपल सहित तीन गिरफ्तार: वहीं मामले को लेकर रविवार को स्कूल के प्रधानाचार्य, एक शिक्षक और एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस ने बताया कि फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला: बता दें 31 मई को दमोह के गंगा-जमुना स्कूल के एक पोस्टर में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाया गया था. पोस्टर सामने आने बाद मामला गरमा गया था. मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तुरंत जांच के आदेश दिए थे. वहीं स्कूल प्रशासन ने भी तुरंत पोस्टर हटवा दिया था. हालांकि इसी बीच स्कूल में तीन शिक्षिकाओं द्वारा धर्मांतरण का भी मामला सामने आया. छात्राओं ने जबरन नमाज पढ़ाने और इस्लाम की प्रार्थना कराने का आरोप लगाया है. जबकि शिक्षिकाओं ने स्वेच्छा से धर्मांतरण करने की बात कही है. गुस्साए हिंदू संगठनों ने डीईओ पर स्याही फेकी थी. गंगा- जमुना स्कूल को लेकर आए दिन हो रहे खुलासे को देखते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एनआईए द्वारा जांच कराने का संकेत दिए हैं.

Last Updated :Jun 13, 2023, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.