ETV Bharat / bharat

PM मोदी के फेवरेट कैबिनेट मंत्री की बेटी की हाई प्रोफाइल शादी, देश भर से 100 से अधिक राजनीतिक हस्तियों ने की शिरकत

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 6:32 AM IST

Updated : Jun 7, 2023, 7:15 AM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया राजपरिवार के बाद एक ऐसी VVIP शादी समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें देश भर की 100 से अधिक राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई. यह शादी थी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की. नरेंद्र सिंह तोमर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते और भाजपा सरकार के भरोसेमंद मंत्री माने जाते हैं.

Union Minister Narendra Tomar daughter Marriage
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की बेटी की शादी

केंद्रीय मंत्री की बेटी की शादी में शामिल हुईं राजनीतिक हस्तियां

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में आधा सैकड़ा से अधिक देश भर की बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचीं. इस शादी समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड, असम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री शामिल होने के लिए पहुंचे. इसके साथ ही इस शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा तमाम वीवीआइपी नेता शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे. वहीं, शादी में आने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द हो गया.

Union Minister Narendra Tomar daughter Marriage
एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ का स्वागत

एयरपोर्ट पर दिग्गज नेताओं का स्वागत: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में राजनीतिक बड़ी हस्तियों का आना शाम 4:00 बजे से शुरू हो गया और यह सिलसिला रात के 11:00 बजे तक जारी रहा. यह सभी बड़ी राजनीतिक हस्तियां एक-एक करके शादी समारोह में पहुंची और उसके बाद वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर वापस चले गए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ठीक शाम 8:00 बजे एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मध्य प्रदेश सरकार के तमाम मंत्रियों ने उनका स्वागत किया और वह शादी समारोह पहुंचे.

Union Minister Narendra Tomar daughter Marriage
शादी में जेपी नड्डा हुए शामिल

प्रशासनिक अधिकारियों ने भी की शिरकत: वहीं, मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से सीएम शिवराज सिंह चौहान शाम 7:00 बजे ग्वालियर पहुंच गए और उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित दर्जनों मंत्री उनके साथ शादी समारोह में पहुंचे. वहीं, शादी में बीजेपी संगठन की तरफ से तमाम बड़े पदाधिकारी शामिल हुए और वर-वधू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया. खास बात यह है कि राजनीतिक हस्तियों के अलावा इस शादी में देश भर की कई उच्च स्तर के प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए, जो देश के अलग-अलग राज्यों से इस शादी में शामिल होने के लिए आए.

शहर में बनी जाम की स्थिति: शादी समारोह की वजह से शहर के सिटी सेंटर इलाके से लेकर एयरपोर्ट तक भारी जाम की स्थिति रही और कई ऐसे केंद्रीय मंत्री थे जिन का काफिला जाम में फंस गया, मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया. यह शादी समारोह शहर के मेला ग्राउंड में जाम की स्थित बनी, जहां पर 40 से 50 हजार लोग इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे. इसलिए यहां पर बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए. लेकिन शादी समारोह में आए भारी संख्या में लोगों के कारण जाम की स्थिति रही और पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ी.

Also read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: शादी समारोह में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए. वीआईपी रूट स्टेशन और एयरपोर्ट पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 25 सेक्टरों में 5 डीएसपी तैनात किए गए. इसके साथ ही 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. वहीं, सुरक्षा के लिए ग्वालियर रेंज से 300 से अधिक जवानों का बल रेंज के 4 जिलों से दिया गया. इसके अलावा दो कंपनियां भी लगाई गई. शहर के चप्पे-चप्पे पर दो हजार से अधिक जवान और अफसर सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था संभालने में लगे रहे.

Union Minister Narendra Tomar daughter Marriage
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की शादी में शिरकत

शादी में यह हस्तियां हुईं शामिल: शादी समारोह में बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं. जिनमें BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल, ओमप्रकाश सकलेचा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के पूर्व सीएम बालवेराव गोसाढे, यूपी के उपसीएम ब्रजेश पाठक, उज्जैन सांसद, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री विश्नोई, पंडोखर सरकार, पूर्व मंत्री इमारती देवी, MP के सीएम शिवराज सिंह, MP के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र, मंत्री प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ-साथ बीजेपी के तमाम बड़े नेता शादी में शामिल हुए.

Union Minister Narendra Tomar daughter Marriage
शादी में सीएम और गृहमंत्री हुए शामिल

सिंधिया राजपरिवार में होती थी शाही शादी: गौरतलब है कि ग्वालियर में सिंधिया राजपरिवार के बाद ऐसी शाही शादी हुई है जिसमें देश भर की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. अक्सर देखने में आता है कि ऐसी शादी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजपरिवार में होती आई है. लेकिन यह ऐसी पहली शादी है जो गैर परिवार में हुई है. जिसमें देश भर के तमाम बड़े राजनीतिक नेता और देश भर की उच्च स्तर के अधिकारी शामिल हुए.

Last Updated : Jun 7, 2023, 7:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.