ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शाही शादी, जानें किस रियासत का जमीदार है समधी परिवार

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 2:39 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 3:49 PM IST

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी मंगलवार को ग्वालियर में संपन्न हो रही है. यह शादी मेला ग्राउंड से संपन्न होने जा रही है और इस शादी में दोपहर के बाद देशभर के वीवीआईपी बड़ी राजनीतिक हस्तियां और बॉलीवुड हस्तियां शामिल हो रही हैं. मोदी के खास नरेंद्र सिंह तोमर के दामाद का परिवार एक रियासत बड़ी से ताल्लुक रखता है.

Wedding of Narendra Singh Tomar Daughter
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की बेटी की शाही शादी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को मोदी की टीम के सबसे भरोसेमंद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी है. इस VVIP शादी में देशभर से 100 से अधिक बड़े राजनेता शामिल होने वाले हैं. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल, रक्षा मंत्री सहित प्रदेश भर के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. लेकिन इस शादी में सब लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दामाद कौन है और यह किस परिवार से ताल्लुक रखता है. तोमर का यह दामाद किस राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है और उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि कैसी है.

इंग्लैंड से पढ़ाई कर राजनीति में सक्रिय: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की मंगलावार को ग्वालियर से शादी संपन्न होने वाली है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दामाद का नाम नीरज सिंह भाटी है. नीरज सिंह भाटी वर्तमान में इको टूरिज्म के डायरेक्टर हैं. तोमर का दामाद नीरज सिंह भाटी भारतीय जनता पार्टी में युवा नेता हैं जो सीएम शिवराज सिंह चौहान की बेहद करीबी माने जाते है. ये धनकोट से सरपंच भी रह चुके है. नीरज सिंह भाटी की पारिवारिक शिक्षा इंग्लैंड में पूरी हुई है और उसके बाद वह लगातार भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय युवा नेता की भूमिका निभा रहे हैं और धनकोट से एक बार सरपंच चुके हैं.

रियासतदार हैं तोमर के समधी परिवार: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी जिस घर में बहू बनकर जा रही है वह मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित एक छोटी सी धनकोट रियासत के जमीदार हैं और लड़के के पिता अनूप सिंह भाटी कांग्रेस के सक्रिय नेता माने जाते हैं तो वहीं उनके बेटे यानी तोमर के दामाद नीरज सिंह भाटी बीजेपी के एक युवा सक्रिय नेता हैं. मतलब पिता कांग्रेस में और बेटा बीजेपी पार्टी में है. यह परिवार इलाके के सबसे बड़े जमीदार परिवार से ताल्लुक रखता है. तोमर के दामाद नीरज भाटी के दादा का नाम राज साहब बनवार सिंह भाटी है जो धनकोट रियासत के एक सबसे बड़ी जमीदार रहे हैं. मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित यह छोटी सी धनकोट रियासत का जमींदार परिवार है. बताया जा रहा है कि इस परिवार की सबसे अधिक जमीन सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा में है और तोमर के दामाद नीरज सिंह भाटी सीएम शिवराज सिंह चौहान के परिवार से बेहद करीबी ताल्लुक है और उनका पारिवारिक नाता है. इसके साथ ही तोमर के दामाद नीरज सिंह भाटी अपने इलाके के एक सक्रिय युवा नेता भी हैं बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं से अच्छे संबंध भी है.

शाही शादी से जुड़ी तस्वीरे देखें और दिलचस्प खबरें पढ़ें

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद: शादी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ, राज्यपाल सहित देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इसके साथ ही कई बॉलीवुड अभिनेता भी इस शादी में शिरकत करेंगे. इस VVIP की शादी में सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. दो हजार की संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. एयरपोर्ट पर चाक चौबंद सुरक्षा मौजूद रहेगी, तो वहीं रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ और पुलिसकर्मियों के जवान मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही दोपहर के वक्त से आम लोगों की वाहनों का रूट भी चेंज कर दिया जाएगा. एयरपोर्ट से लेकर शादी समारोह तक वीवीआईपी वाहनों का आवागमन ही जारी रहेगा. सुरक्षा की दृष्टि से दो कंपनियां भी मौजूद रहेंगे वहीं 10 आईपीएस स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे.

Last Updated : Jun 6, 2023, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.