ETV Bharat / bharat

MP: मुस्लिम युवती के साथ जा रहे हिंदू युवक पर हमला करने वाले 5 और आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 29, 2023, 9:56 AM IST

Updated : May 29, 2023, 10:21 AM IST

इंदौर में मुस्लिम युवती के साथ जा रहे हिंदू युवक पर हमला करने वाले 5 और आरोपियों को तुकोगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की प्रोफाइल भी खंगाल रही है कि वह किस संगठन से जुड़े हुए थे.

attack on hindu youth in indore
हिंदू युवक पर हमले के 5 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवती अपने एक हिंदू मित्र के साथ खाना लेकर घर लौट रही थी. इसी दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने रोककर मुस्लिम युवती को इस्लाम और शरिया कानून की जानकारी देने के साथ ही हिंदू युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने पिछले दिनों छह आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वहीं पांच और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

मुस्लिम युवती और हिंदू युवक की पिटाई: इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मुस्लिम युवती के साथ जा रहे हिंदू युवक की मुस्लिम युवकों ने घेर कर पिटाई की थी, साथ ही चाकू से हमला भी किया था. इस मामले में पुलिस ने पिछले दिनों 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं 5 और आरोपियों को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें मोहसिन, उमर, अब्दुल शाकिर, अब्दुल अय्यूब और आसिफ शामिल हैं. मामले में जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था उसी के आधार पर पांचों को गिरफ्तार किया है.

अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार: टीआई कमलेश शर्मा का कहना है कि ''पूरे मामले में अभी भी वीडियो फुटेज के आधार पर हिंदू युवक पर हमला करने के मामले में आरोपियों की धरपकड़ जारी है. कई और लोगों को चिन्हित किया हुआ है. अभी तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तो वहीं कई आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनकी प्रोफाइल भी खंगाली जा रही है कि वह किस संगठन से जुड़े हुए थे.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह है पूरा मामला: इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को एक मुस्लिम युवती अपने हिंदू मित्र के साथ होटल से खाना लेकर दोपहिया वाहन से घर जा रही थी. तभी युवती को हिजाब में देखकर मुस्लिम युवकों ने उन्हें रोक लिया और विवाद करने लगे. उन्होंने मुस्लिम युवती से कहा कि बुर्का पहनकर घर पर रहा करो. हिंदू युवक के साथ बाजार में समाज की नाक कटवा रही हो. इस्लाम और शरिया कानून का ध्यान रखो. जब युवती के साथ जा रहे युवक ने मुस्लिम युवकों का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया था.

Last Updated : May 29, 2023, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.