ETV Bharat / bharat

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, मादक पदार्थ बरामद किये, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 6:38 AM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस और सेना ने नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 5 पिस्टल, 10 मैगजीन, 77 राउंड गोलियां, 4 ग्रेनेड और 9.45 किलो हेरोइन बरामद की है.

narco terror module busted
नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थ बरामद किये गये. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हथियार और मादक पदार्थ घाटी में एक आतंकवादी संगठन के लिए थे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस विशेष सूचना के आधार पर कि कुपवाड़ा के करनाह के चटकड़ी इलाके में दो व्यक्तियों द्वारा हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप की तस्करी की गई है, वहां सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान चटकड़ी निवासी उमर अजीज नामक व्यक्ति को पकड़ा गया.

अधिकारी ने बताया कि लगातार पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसे अपने सहयोगी के साथ हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की खेप मिली थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद विस्तृत तलाशी ली गई और गरंगनार्ड चटकड़ी के निकट नशीले पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद की गई.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: राजौरी इलाके में आतंकियों ने किया हमला, 3 की मौत, 7 घायल

अधिकारी ने बताया कि बरामद किए गए सामान में पांच पिस्तौल, पिस्तौल की 10 मैगजीन, पिस्तौल की 77 गोलियां, चार हथगोले और हेरोइन जैसे पदार्थ के 9.450 किलोग्राम वजन के 10 पैकेट शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि सूचना के मुताबिक, यह खेप प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट के लिए थी.

Last Updated :Jan 2, 2023, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.