ETV Bharat / bharat

Cheetah Project: कूनो से एक मादा चीता लापता, रेडियो कॉलर खराब, नहीं मिल रही सेटेलाइट लोकेशन, तलाश में घूम रही टीमें

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 9:55 AM IST

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में घूम रहे दो मादा चीता में से एक लापता हो गई है. मादा चीता निरवा के बारे में एक सप्ताह से कूनो प्रबंधन को कोई लोकेशन नहीं मिल सकी. बताया जा रहा है कि इस मादा चीता का रेडियो कॉलर खराब हो चुका है. इस वजह से इसके सिग्नल नहीं मिल पा रहे और ना ही इसकी सेटेलाइट लोकेशन पता चल पा रही है

Female cheetah Nirwa missing from Kuno
कूनो से एक मादा चीता लापता नहीं मिल रही सेटेलाइट लोकेशन

कूनो से एक मादा चीता लापता नहीं मिल रही सेटेलाइट लोकेशन

भोपाल। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका व नामीबिया से लाए गए चीतों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. राज्य सरकार के साथ ही वन विभाग के आला अफसरों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. कूनो में 5 वयस्क चीतों व 3 शावकों की मौत के बाद वैसे भी हड़कंप है. कुछ चीतों में इन्फेक्शन भी पाया गया है. इसलिए चीता विशेषज्ञ जांच करने में जुटे हैं. चीतों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. चीतों को जंगल से लाकर बाड़े में रखा जा रहा है. इस बीच एक मादा चीता के गायब होने से कूनो प्रबंधन के होश उड़े हुए हैं. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें पता है कि चीता किस स्थान पर है.

दो दिन से मादा चीता की खोज : दरअसल, चीतों के गले में इन्फेक्शन की बात सामने आने के बाद खुले जंगल में घूम रहे सभी चीतों को वापस बाड़े में लाया जा रहा है. अभी सिर्फ दो ही चीते बाड़े से बाहर हैं. इनमें से एक चीते की लोकेशन तो कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन को मिल रही है लेकिन एक अन्य मादा चीता की लोकेशन नहीं मिल पा रही. क्योंकि इस मादा चीता की कॉलर आईडी खराब हो गई है और इसकी वजह से इसकी सेटेलाइट लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. इसको लेकर पार्क प्रबंधन टेक्निकल टीम से लगातार इसकी लोकेशन ट्रेस कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल सकी है.

कूनो प्रबंधन ने कई टीमें लगाईं : बता दें कि बीमारी और कॉलर आईडी से संक्रमण के कारण चीतों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. इसको देखते हुए दक्षिण अफ्रीका से आए दल की निगरानी में इन चीतों को वापस बाडे़ में लाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है. अभी तक 13 चीतों को बाड़े में लाया जा चुका है. अभी दो मादा चीता खुले जंगल में घूम रही हैं. मादा चीता निरवा की तलाश के लिए प्रबंधन द्वारा कई टीमें लगाई गई हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

क्या बोले पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ : स्थानीय ग्रामीणों से भी इसके बारे में पूछा जा रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने इस मादा चीता को कूनो की बाहरी सीमा पश्चिम मोरवान की जंगल में देखे जाने की सूचना दी है. वहीं, जब पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ असीम श्रीवास्तव से मादा चीता के लापता होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह से गलत है कि मादा चीता लापता है. उसका रेडियो कॉलर खराब हो गया है लेकिन हमें पता है कि वह किस लोकेशन में है. उसे जल्द ही बाड़े में लाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.