ETV Bharat / bharat

CBSE ने छात्रों को एग्जाम सेंटर बदलने का दिया मौका, सर्कुलर जारी

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 5:18 PM IST

कोविड-19 के कारण CBSE ने छात्रों को परीक्षा शहर बदलने की सहूलियत दी है. इसके लिए CBSE ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है. सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसे छात्रों को अपने स्कूल को परीक्षा शहर बदलने के लिए आवेदन करना होगा.

CBSE
CBSE

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दसवीं और 12वीं कक्षा की मुख्य विषय की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी. CBSE ने सर्कुलर जारी कर दूसरे शहर में रह रहे छात्रों को कोविड-19 के कारण परीक्षा शहर बदलने की सहूलियत दी.

CBSE की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि यह बात संज्ञान में आई है कि अभी भी कोविड-19 के कारण कई छात्र अपने स्कूल स्थित शहर में न होकर किसी दूसरे शहर में हैं. कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखकर CBSE ने ऐसे छात्रों को परीक्षा शहर बदल सकते हैं. इसके लिए उन्हें परीक्षा शहर बदलने के लिए अपने स्कूल में आवेदन देना होगा, जिसे स्कूल CBSE को ऑनलाइन भेजेगा. वहीं, इस संबंध में अपडेट रहने के लिए CBSE ने छात्रों को निरंतर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी है.

पढ़ें : CBSE Exam : 10वीं-12वीं के परीक्षा कार्यक्रम जारी, जानिए किस दिन कौन सा पेपर

बता दें कि CBSE ने बोर्ड परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक दसवीं की परीक्षा 30 नवंबर और 12वीं क्लास की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी.

CBSE परीक्षा की तारीखों की घोषणा (CBSE Exams Date) के अनुसार यह परीक्षा कार्यक्रम 'टर्म-1' की बोर्ड परीक्षाओं के लिए है. परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में 'ऑफलाइन' आयोजित की जाएंगी. 30 नवंबर को 10वीं की सोशल साइंस परीक्षा होगी. इसके बाद, दो दिसंबर को विज्ञान, तीन दिसंबर को होम साइंस, चार दिसंबर को गणित (Mathematics Standard) होगी. इसी दिन गणित की बेसिक (Mathematics Basic) परीक्षा भी होगी. आठ दिसंबर को कंप्यूटर एप्लिकेशन, नौ दिसंबर को हिंदी कोर्स-ए और हिंदी कोर्स-बी, 11 दिसंबर को अंग्रेजी (English Lang and Literature) की परीक्षा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.