ETV Bharat / bharat

CBSE Exam : 10वीं-12वीं के परीक्षा कार्यक्रम जारी, जानिए किस दिन कौन सा पेपर

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 9:58 PM IST

CBSE Exam
CBSE Exam

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा तारीखें (CBSE Exams Date) घोषित कर दी गई हैं. सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा (CBSE Exam Class 10th) तारीखों के अलावा 12वीं के एग्जाम डेट (CBSE Exam Date Class 12th) भी जारी किए हैं. जानिए किस दिन कौन सा पेपर होगा.

नई दिल्ली : सीबीएसई परीक्षा की तारीखों की घोषणा (CBSE Exams Date) कर दी गई है. 10वीं-12वीं के परीक्षा कार्यक्रम (CBSE Class 10th 12th Exam) जारी कर दिए गए हैं. 30 नवंबर को 10वीं की सोशल साइंस परीक्षा होगी. यह परीक्षा कार्यक्रम 'टर्म-1' की बोर्ड परीक्षाओं के लिए है. परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में 'ऑफलाइन' आयोजित की जाएंगी

  • 2 दिसंबर के दिन विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी.
  • तीन दिसंबर को होम साइंस की परीक्षा आयोजित होगी.
  • 4 दिसंबर के दिन गणित (Mathematics Standard) की परीक्षा होगी. इसी दिन गणित की बेसिक (Mathematics Basic) परीक्षा भी होगी.
  • 8 दिसंबर को कंप्यूटर एप्लिकेशन की परीक्षा होगी.
  • 9 दिसंबर को हिंदी कोर्स-ए और हिंदी कोर्स-बी की परीक्षाएं होंगी.
  • 11 दिसंबर को अंग्रेजी (English Lang and Literature) की परीक्षा होगी.
    सीबीएसई परीक्षा की तारीखें
    सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा की तारीखें

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज (Sanyam Bhardwaj CBSE) ने कहा है कि अन्य विषयों (Minor Subjects) के परीक्षा कार्यक्रम सीधे स्कूलों को भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगी.

12वीं की टर्म-वन परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी. एक दिसंबर को सोशियोलॉजी की परीक्षा होगी.

  • तीन दिसंबर को इंग्लिश कोर (English Core) की परीक्षा होगी.
  • 6 दिसंबर को गणित की परीक्षा होगी, जबकि सात दिसंबर को फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी.
  • 8 दिसंबर को बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी.
  • 9 दिसंबर को भूगोल की परीक्षा होगी.
  • 10 दिसंबर को भौतिक विज्ञान की परीक्षा होगी.
  • 11 दिसंबर के दिन मनोविज्ञान की परीक्षा होगी.
    सीबीएसई 12वीं की परीक्षा तारीख
    सीबीएसई 12वीं की परीक्षा तारीख

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया है कि 12वीं कक्षा के अन्य विषयों (Minor Subjects) की परीक्षा का कार्यक्रम स्कूलों को सीधे भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि माइनर सब्जेक्ट् की परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू हो जाएंगी.

  • कॉमर्स के छात्रों के लिए 13 दिसंबर के दिन अकाउंट्स की परीक्षा होगी.
  • 14 दिसंबर के दिन रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी.
  • 15 दिसंबर के दिन अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी.
  • 16 दिसंबर के दिन हिंदी ऐच्छिक और हिंदी कोर विषयों की परीक्षाएं होंगी.
  • 17 दिसंबर के दिन राजनीति विज्ञान की परीक्षा होगी.
  • 18 दिसंबर के दिन जीव विज्ञान की परीक्षा होगी.
  • 20 दिसंबर के दिन इतिहास की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
  • 21 दिसंबर के दिन इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिकल और कंप्यूटर साइंस की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
  • 22 दिसंबर के दिन होम साइंस की परीक्षा होगी.
    सीबीएसई 12वीं की परीक्षा तारीख (पेज-2)
    सीबीएसई 12वीं की परीक्षा तारीख (पेज-2)

इससे पहले गत 14 अक्टूबर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा था कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं वस्तुनिष्ठ प्रकार की होंगी और परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षा पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे के बजाय, पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे शुरू होगी.

अकादमिक सत्र को बांट दो चरणों में परीक्षाएं करा पाठ्यक्रम को समाहित करना कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जुलाई में सीबीएसई द्वारा 2021-22 के लिए 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के लिए घोषित विशेष मूल्यांकन योजना का हिस्सा है.

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने गत 14 अक्टूबर को बताया था, 'टर्म-1 की परीक्षाएं लेने के बाद अंकों के रूप में परिणामों की घोषणा की जाएगी. प्रथम टर्म के बाद किसी भी छात्र को पास (उत्तीर्ण), कंपार्टमेंट और आवश्यक रिपीट श्रेणियों में नहीं रखा जाएगा. अंतिम परिणामों की घोषणा टर्म-1 और टर्म-2 की परीक्षा के बाद की जाएगी.'

उन्होंने कहा था, 'प्रैक्टिकल परीक्षाएं या आंतरिक मूल्यांकन, टर्म-1 परीक्षाओं के संपन्न होने से पहले स्कूलों में पूरा किया जाएगा.' भारद्वाज ने कहा था कि इसमें निर्धारित अंक का आवंटन पाठ्यक्रम में कुल अंक का 50 प्रतिशत होगा और स्कूलों को पूरी योजना के बारे में अलग से सूचित किया जायेगा ताकि वे जरूरी तैयारी कर सके.

भारद्वाज ने बताया था कि टर्म-2 की परीक्षा मार्च अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी और क्या यह वस्तुनिष्ठ या लंबे उत्तरों वाली होगी, वह देश में कोविड -19 की स्थिति पर निर्भर करेगी.

यह भी पढ़ें- दुनियाभर में 600 से ज्यादा योग गुरु तैयार करने वाली पद्मश्री नानम्मल CBSE पाठ्यक्रम में शामिल

गौरतलब है कि सीबीएसई 12वीं कक्षा में 114 विषय और 10वीं कक्षा में 75 विषय पेश करता है. भारद्वाज ने कहा था कि सीबीएसई को 189 विषयों के लिये परीक्षा का आयोजन करना होता है. अगर परीक्षा सभी विषयों के लिये ली जाए तो परीक्षा की अवधि 40-45 दिनों की होगी. उन्होंने कहा था कि ऐसे में छात्रों की स्कूली पढ़ाई का कम से कम नुकसान हो, इसके लिए सभी विषयों को दो भागों में बांटा है.

उन्होंने कहा था कि इसमें प्रमुख (मेजर) विषयों की परीक्षा तय तारीख के आधार पर संबंधित स्कूलों में ही होगी. जबकि लघु (माइनर) विषयों के लिए सीबीएसई ऐसे स्कूलों का एक समूह बनाएगा, जहां ये विषय पढ़ाए जाते हैं और उसके आधार पर ही तारीख जारी होगी.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated :Oct 18, 2021, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.