ETV Bharat / bharat

Sulli के बाद Bulli Bai, मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अभद्र कमेंट

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 6:37 AM IST

पहले Sulli deal और अब Bulli Bai ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा रखा है. इसे लेकर विवाद गहरा गया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसकी शिकायत एक महिला पत्रकार ने की थी. इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अभद्र कमेंट किए गए हैं. क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर.

muslim women representational photo taken from social media
कॉन्सेप्ट फोटो मुस्लिम महिलाएं

हैदराबाद : बुली बाई, Bulli Bai, ऐप को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की गई हैं. उनके खिलाफ नफरत भरे कमेंट किए गए हैं. अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है.

इस ऐप से कुछ दिनों पहले Sulli deal App आया था. उस ऐप पर भी मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ गंदे कमेंट किए गए थे. इन दोनों ही ऐप यानी Sulli deal और Bulli Bai को गिटहब, Github, पर लॉन्च किया गया है.

Github एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म है. यह एक ओपन सोर्स प्लेफॉर्म है. इस पर कई तरह के ऐप लॉन्च किए जाते हैं. आप यहां पर ऐप बना भी सकते हैं और साझा भी कर सकते हैं. रजिस्टर करने के लिए ई-मेल की जरूरत पड़ती है.

इस ऐप को बनाने वाले लोग अलग-अलग फेक अकाउंट से मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को पोस्ट करते हैं और फिर उसके नीचे अभद्र कमेंट किए जाते हैं. उनकी तस्वीरों की नीलामी की जाती है.

जब भी आप बुली बाई ऐप खोलेंगे, तो आपको मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें दिखाई देंगी. यूजर उसे बुली बाई ऑफ द डे के रूप में प्रदर्शित करते हैं. उसकी बोली लगाते हैं और फिर उसे ट्रेंड कराया जाता है.

इस ऐप को किसने बनाया है, अभी तक जानकारी नहीं मिली है. लोग अपनी पहचान छिपाकर इसका उपयोग कर रहे हैं.

#Bulli Bai के बारे में एक महिला पत्रकार ने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा कि उनकी एक तस्वीर यहां पर शेयर की गई है. उसके नीचे अभद्र टिप्पणियां की गई हैं.

दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पूरी घटना को शर्मनाक बताया है.

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव

IT minister informed about action
केंद्रीय मंत्री ने कार्रवाई की दी जानकारी

यूजर ने की शिकायत

complaint by user on bulli deal
यूजर ने की शिकायत

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी की थी शिकायत

shashi tharoor on bulli bai app
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें : अब ऐप नहीं, Whatsapp से करें कैब की बुकिंग, उबर ने की शुरुआत

Last Updated : Jan 3, 2022, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.