ETV Bharat / bharat

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान पहुंची बाबा महाकाल के दर पर, भस्मारती में हुईं शामिल

author img

By

Published : May 31, 2023, 10:08 AM IST

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने बुधवार को अलसुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. सारा अली खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर आईं. उसके बाद वह उज्जैन पहुंची. इससे पहले भी सारा कई बार बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुकी हैं.

Actress Sara Ali Khan reached Ujjain
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान पहुंची बाबा महाकाल के दर पर

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान पहुंची बाबा महाकाल के दर पर

उज्जैन। बाबा महाकाल का धाम करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ ही वीआईपी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी क्रम में बुधवार अलसुबह होने वाली भस्म आरती में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एक बार फिर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं. उन्होंने आरती के दौरान नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया. इसके बाद उन्होंने गर्भ गृह से बाबा महाकाल को जलाभिषेक किया.

साड़ी पहनकर किया जलाभिषेक : बता दें कि फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान कई बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आ चुकी हैं. सारा अली खान ने परिसर के अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. महाकाल मंदिर में नियम है गर्भगृह में भगवान का जलाभिषेक करते वक़्त महिलाएं साड़ी और पुरुष धोती सोला पहनें. इसी नियम को ध्यान में रखते हुए सारा अली खान साड़ी पहनकर मंदिर पहुंचीं और भगवान का जल अभिषेक किया. सारा पिंक साड़ी में बेहद सुंदर नजर आ रही थीं. मंदिर समिति की ओर से पुजारी संजय गुरु व अन्य ने पूजन करवाया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

मंदिर समिति ने किया सम्मान : मंदिर समिति ने भी सारा अली खान को बाबा महाकाल की तस्वीर,लड्डू प्रसादी भेंट किया. बताया जाता है कि सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंची थीं. सारा अली खान आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए भगवान महाकाल के दरबार में प्रातः काल होने वाली भस्म आरती में शामिल हुईं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि भगवान महाकाल से सारा ने प्रार्थना की कि आने वाली फिल्म को सफलता हासिल हो. मंदिर के पुजारियों के अनुसार सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ दो बार उज्जैन आ चुकी हैं. सारा का भगवान महाकाल से अलग ही लगाव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.