Video: रामगढ़ में मतदान, तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह

By

Published : May 24, 2022, 9:44 AM IST

thumbnail

रामगढ़ में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. यहां गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. रामगढ़ में मतदान में बड़ी संख्या में महिलाएं भी वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. जिला के रामगढ़ और पतरातू प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया चल रही है. तृतीय चरण में कुल 1 लाख 70 हजार 272 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 89 हजार 098 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 81 हजार 174 है. तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 203 भवनों में 470 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें रामगढ़ प्रखंड के 40 एवं पतरातू प्रखंड के 430 बूथ शामिल है. रामगढ़ प्रखंड के कुल 40 मतदान केंद्रों में 15 भवन संवेदनशील एवं 16 भवन अति संवेदनशील है, वहीं पतरातू प्रखंड में 94 संवेदनशील एवं 78 भवन अति संवेदनशील है. तृतीय चरण के चुनाव के तहत कुल 567 पदों पर मतदान हो रहा है. जिनमें 5 पद जिला परिषद सदस्य, 47 पद पंचायत समिति सदस्य, 45 पद ग्राम पंचायत सदस्य के मुखिया एवं 470 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद पर मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.