ETV Bharat / state

झारखंड को लव जेहाद और लैंड जेहाद से बचाने के लिए बीजेपी को करें वोट, जामताड़ा में अमर बाउरी ने चुनावी जनसभा में विपक्षियों पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 5:32 PM IST

BJP public meeting in Jamtara.झारखंड में अंतिम चरण का लोकसभा चुनाव संथाल परगना प्रमंडल की तीन प्रमुख सीट दुमका, गोड्डा और राजमहल में होना है. इसे लेकर सभी दल धुआंधार प्रचार में जुटे हैं और मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जामताड़ा में चुनाव सभा की.

BJP Public Meeting In Jamtara
जामताड़ा के करमाटांड़ में चुनावी सभा को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी. (फोटो-ईटीवी भारत)

जामताड़ा के करमाटांड़ में चुनावी सभा को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जामताड़ा: भाजपा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने शनिवार को जिले के करमाटांड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड को लव और लैंड जेहाद से बचाने के लिए भाजपा के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.

संथाल परगना में लव जेहाद का ज्यादा खतरा

जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के मिशन ग्राउंड में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा लव जेहाद का खतरा संथाल परगना में है. इस दौरान अमर बाउरी ने झारखंड सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और लोगों से झारखंड को लव जेहाद और लैंड जेहाद से बचाने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.

कांग्रेस और झामुमो को भ्रष्टाचार और पैसों से है प्रेम

जामताड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के सत्तारूढ़ दलों पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड सरकार और कांग्रेस भ्रष्टाचार और पैसों की प्रेमी हैं. अमर बाउरी ने कहा उनका प्रेम ने आदिवासी के प्रति है और न दलित के प्रति है, बल्कि उनका प्रेम तो सिर्फ भ्रष्टाचार और पैसों से है.

राज्य में आदिवासी की नहीं बची अस्मिता

नेता प्रतिपझ अमर बाउरी ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार में आदिवासी भाई की अस्मिता नहीं बच पाई है. इसके लिए उन्होंने वर्तमान सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि एक-एक मुसलमान तीन-तीन आदिवासी बहनों से शादी कर शोषण कर रहा है और उनकी जमीन का उपयोग भी कर रहा है. इसे खत्म करने के लिए लोगों से भाजपा को वोट कर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की.

केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां और चल रही योजनाओं का भी जिक्र किया. इस दौरान क्षेत्र के सारठ विधायक रणधीर सिंह समेत हजारों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

जामताड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, जेएमएम और कांग्रेस पर साधा निशाना, मोदी को दोबारा पीएम बनाने की अपील की - Lok Sabha Election 2024

संथाल में गरजे अमित शाहः कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर हमें डरा रहे हैं ​कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो - Lok Sabha Election 2024

सीता सोरेन ने झामुमो को लेकर कह दी बड़ी बात, बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर लगाया झारखंड का सम्मान न करने का आरोप - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.