VIDEO: सुरक्षा मानकों की टेक्निकल तरीके से बोकारो एयरपोर्ट की जांच शुरू

By

Published : Dec 16, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

thumbnail

बोकारो: उड़ान-2 योजना के तहत बने बोकारो हवाई अड्डे में ओएलएस सर्वे का काम (Security Standards Investigation of Bokaro Airport) शुक्रवार से शुरू हो गया. 21 दिसंबर तक तीन सदस्य टीम एयरपोर्ट की सुरक्षा मानकों की टेक्निकल तरीके से जांच करेंगे. टीम को लीड कर रहे मनोहर पाराभाई ने बताया कि हवाई अड्डे में औप्टेकल्स लिमिटेशन सर्वे का काम किया जा रहा है. हवाई अड्डे के रनवे के आस-पास सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी मसलन पेड़, अगल-बगल के ऊंचे- ऊंचे मकान, मोबाइल टावर सहित अन्य सुरक्षा मानकों को देखने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हवाई जहाज के लैंडिंग और टेकऑफ में जो सुरक्षा के मानक होने चाहिए. उसमें कितनी त्रुटि है उसको हम देखकर रिपोर्ट बनाकर नक्शा के साथ डीजीसीए को सौपेंगे ताकि बाधाओं को दूर किया जा सके. बीजेपी के बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि वह हवाई अड्डे के मुद्दे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने गए थे. लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. उनसे इस सर्वे के लिए आग्रह किया गया था. जो अब शुरू हो चुकी है. लोकसभा सत्र समाप्ति के बाद उन्होंने हवाई अड्डे के मुद्दे पर मिलने बुलाया है

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.