उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से बाहर निकलने की सूचना पर मजदूर के परिजन खुश, घर में आदिवासी रीति रिवाज से की पूजा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 7:03 PM IST

thumbnail

Khunti worker came out from tunnel of Uttarkashi. उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूर चमरा उरांव के परिजन काफी खुश हैं. टनल से बाहर निकलने की सूचना पर परिवारों में खुशी की लहर है. टनल में फंसने की जानाकरी के बाद से ही परिवार आदिवासी रीति रिवाज से पूजा पाठ करते रहे और भगवान से कामना करते रहे कि मजदूर पति सही सलामत रहे. मंगलवार को मजदूर की पत्नी की दुआ भगवान ने सुन ली और उम्मीद है कि वो टनल से कभी भी बाहर निकल सकते हैं. खूंटी में चमरा उरांव की पत्नी और बहन मंगलवार शाम को अपने घर के आंगन में सरना विधि विधान से पूजा पाठ की और सरना झंडे के नीचे धूप दिखाकर कर धर्मेश (ईश्वर) से अर्जी बिनती की. परिजनों ने बताया कि वे टनल में फंसे मजदूरों के सलामत रहने के लिए लगातार धर्मेश से अर्जी लगा रहे हैं. बीच बीच में टनल में फंसे मजदूरों से बातचीत होने से उम्मीद जगी है और अब निराशा के बादल छंटने लगे हैं. फोन पर बातचीत कर उनके सकुशल होने की जानकारी मिली है

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.