शहीद जवान संतोष उरांव को राज्यपाल-सीएम ने दी श्रद्धांजलि, नम हुई सभी की आंखें
Tribute to martyred soldier Santosh Oraon. झारखंड के चाईबासा जिले में हुए ईईडी विस्फोट में वीरगति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ के कांस्टेबल संतोष उरांव को शुक्रवार की रात रांची में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए सीआरपीएफ कैंप में मौजूद रहे. कोल्हान के गोइलकेरा स्थित हाथीबुरु में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के द्वारा जमीन के नीचे बिछाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता के शहीद जवान संतोष उरांव को रांची स्थित सीआरपीएफ कैंप में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. झारखण्ड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिवार के साथ सरकार का साथ हमेशा रहेगा. सीआरपीएफ- 94 बटालियन के बम निरोधक दस्ता के शहीद जवान संतोष उरांव का पैतृक आवास गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित तोरियाडीह गांव में है.