दुल्हन की तरह सज कर तैयार हुआ छठ घाट, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लाइव प्रसारण का भी इंतजाम
कोडरमा: World Cup final livestreaming at Chhath Ghat छठ व्रतियों के लिए छठ घाट दुल्हन कि तरह सज कर तैयार है. एक तरफ जहां छठ घाट रंगबिरंगी रोशनियों से जगमगा रहे हैं, तो वही दूसरी ओर पूरा क्षेत्र छठ गीतों से गुंजायमान है. कोडरमा का विद्यापुरी छठ घाट भी छठ व्रतियों के लिए सज कर तैयार हैं, विद्यापुरी छठ घाट के चारों तरफ जहां आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. छठ घाटों के पानी के पानी को अच्छे तरीके से साफ किया गया है. विद्यापुरी छठ पूजा समिति के आयोजकों ने बताया कि जो भी व्रती यहां भगवान भास्कर को अर्घ्य देने आएंगे उनको पूजा समिति की ओर से कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, विद्यापुरी छठ घाट पर छठव्रतियों के बीच जहां फल सामग्री का वितरण किया जाएगा. वहीं, व्रतियों के लिए छठ घाट पर दूध का भी इंतजाम पूजा समितियों की ओर से किया गया है. इसके साथ ही छठव्रती महिलाओं के लिए छठ घाट पर चेंजिंग केबिन भी बनाए गए हैं. ताकि छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके साथ ही छठ घाट पर भारत ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण के लिए प्रोजेक्टर भी लगाए जाएंगे.