Navratri 2023: बंगाल के ढाक की धुन पर पलामू में हो रही मां दुर्गा की आराधना, महिला ढाकी श्रद्धालुओं में कर रही भक्ति का संचार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 9:53 AM IST

thumbnail

पलामूः देश के अलग-अलग हिस्सों में ढाक के कई स्वरूप हैं. शादी विवाह में बजने वाले ढोल भी ढाक का एक स्वरूप है, जबकि पंजाब के भांगड़ा में बजने वाला ढोल भी इसी का स्वरूप है. दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल में बजने वाला ढाक का एक अलग ही महत्व है. मां दुर्गा की आराधना के लिए जब ढाक बजता है तो लोग झूमने लगते हैं. बंगाल से निकलकर देश के अलग-अलग हिस्सों में अब ढाक बजने लगे हैं. कुछ वर्ष पहले तक सिर्फ पुरुष ही ढाक बजाते थे, लेकिन अब महिलाएं भी ढाक बजा रही हैं. दुर्गा पूजा के दौरान भी महिलाओं की एक टोली पलामू पहुंची है जो बंगीय दुर्गाबाड़ी में ढाक बजा रही है. यह टीम पश्चिम बंगाल के वर्दमान के कटवा से आई है. इस टीम का नेतृत्व काशीनाथ दास कर रहे हैं. पलामू में ढाक की धुन पर लोग मां दुर्गा की अराधना कर रहे और झूम रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.