ETV Bharat / state

जमशेदपुर कोर्ट हाजत से दो कैदी फरार, गिरफ्तारी के लिए जा रही है छापेमारी

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 8:59 PM IST

जमशेदपुर में कोर्ट हाजत से दो कैदी फरार हो गए हैं. दोनों को कदमा थाना क्षेत्र के आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर साकची के पुराना जेल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. आज पेशी के लिए कोर्ट लाने के बाद कैदी हाजत की खिड़की का ग्रिल तोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prisoner absconding from court Hajat
जमशेदपुर कोर्ट हाजत से कैदी फरार

जमशेदपुर: जिले के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट हाजत से दो कैदी फरार हो गए हैं. दोनों को कदमा थाना क्षेत्र के आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर साकची के पुराना जेल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. आज पेशी के लिए कोर्ट लाने के बाद हाजत की खिड़की फरार तोड़कर कैदी फरार हो गए. घटना के बाद एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है.

ये भी पढ़ें- फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर 15 साल तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा कैदी, एक फोटो ने छीनी 'आजादी'

कैसे फरार हुए कैदी
खबर के अनुसार अमन और सोनू यादव नामक दो कैदी कदमा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. जिसके बाद उन्हें साकची स्थित पुराने जेल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. आज दोनों को कोर्ट में पेश करने के लिए हाजत लाया गया था. बताया जा रहा है कि खिड़की से कूदने के बाद दोनों कैदी बड़े नाले के जरिये बाहर निकले और दीवार फांदकर फरार हुए. घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

देखें वीडियो

पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप
इधर घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी और सीसीआर डीएसपी कोर्ट हाजत पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि कुछ देर पहले हाजत पहरा ड्यूटी में मौजूद जवान की तबियत खराब होने के कारण वह इलाज के लिए चला गया था. बदले में जिसकी ड्यूटी थी उससे लापरवाही हुई है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि हाजत का खिड़की का ग्रिल पुराना हो गया है उसे बदला जाएगा. इसके साथ ही हाजत के छत पर निगरानी के लिए मोर्चा बनाया जाएगा साथ ही हाजत के चारो तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए विभाग को लिखा जाएगा. फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Last Updated :Jan 7, 2022, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.