Chaibasa Police Revealed Murder Case: पति अक्सर नशे में करता था मारपीट, तो पत्नी ने अपराधी को सुपारी देकर करा दी हत्या
Published: Mar 18, 2023, 10:31 PM


Chaibasa Police Revealed Murder Case: पति अक्सर नशे में करता था मारपीट, तो पत्नी ने अपराधी को सुपारी देकर करा दी हत्या
Published: Mar 18, 2023, 10:31 PM
चाईबासा पुलिस ने भूतपूर्व सैनिक की हत्या कर खुलासा कर दिया है. अपनों ने ही अपराधी को सुपारी देकर जसपियर गुड़िया की हत्या करा दी थी. पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. किसने और क्यों करायी थी जसपियर की हत्या मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
चाईबासा: भूतपूर्व सैनिक जसपियर गुड़िया हत्याकांड का उद्भेदन शनिवार को चाईबासा पुलिस ने कर लिया है. मामले में पुलिस ने मृतक भूतपूर्व सैनिक की पत्नी शुरु सामड और उसके भाई किशोर सामड को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी ने एक अपराधी को 70 हजार रुपए की सुपारी देकर योजनाबद्ध तरीके से अपने ही पति की हत्या करा दी थी.
जंगल पहाड़ी की तलहटी से बरामद किया गया था जसपियर का शवः इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि तांतनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटा कोईता के जंगल पहाड़ी के तलहटी में एक अज्ञात पुरुष की लाश सड़ी-गली अवस्था में बरामद की गई थी. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध तांतनगर ओपी मंझारी थाना में चार मई 2022 को मामला दर्ज किया गया था.
मृतक के भाई ने दर्ज करायी थी प्राथमिकीः इसके बाद मुफस्सिल थाना में 26 मई 2022 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम संकोसाई निवासी मनमसीह गुड़िया ने उनके भाई जसपियर गुड़िया का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में अपने भाई की पत्नी शुरु सामड उर्फ प्रीति सामड, भाई का साला मनीष सामड और किशोर सामड और अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया था.
एसपी ने जांच के लिए एसआईटी गठित की थीः चाईबासा के एसपी ने बताया कि उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में एसआईटी के सदस्यों ने उक्त कांड में वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए तकनीकि कोषांग की सहायता से कांड का उद्भेदन किया.
शराब के नशे में अक्सर करता था पत्नी की पिटाईः उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक जसपियर गुड़िया भारतीय सेना का जवान था और अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी शुरु सामड के साथ मारपीट करता था. इस कारण शुरु सामड उर्फ प्रीति सामड अपने छोटे भाई किशोर सामड की मदद से मोरा सिंकू नामक अपराधी को 70 हजार रुपए की सुपारी देकर योजनाबद्ध तरीके से 30 अप्रैल 2022 की रात्रि हत्या करा दी.
पहले नशे का पाउडर देकर बेहोश किया, फिर कर दी हत्याः 30 अप्रैल की रात जसपीयर गुड़िया को सकोसाई स्थित उसके घर में नशे का पाउडर देकर हत्यारे में पहले बेहोश कर दिया. इसके बाद लोहे के सब्बल से उसकी छाती और सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी.
छोटा कोईता जंगल ले जाकर शव को पेट्रोल छिड़क कर जलाया थाः उसके बाद जसपियर गुड़िया के शव को गाड़ी की डिक्की में डालकर गितिलादेर स्थित अपने घर ले गया. जहां पहुंच कर उसने गाड़ी को तिरपाल से ढक दिया. उसके बाद अगले दिन किशोर सामड और मोरा सिंकू ने मिलकर मोटरसाइकिल से घूम-घूम कर शव को ठिकाने लगाने के लिए जगह की तलाश की. उसके बाद एक या दो मई 2022 की रात्रि को मृतक जसपियर गुड़िया के शव को तांतनगर ओपी स्थित छोटा कोईता के जंगल में ले जाकर पहचान छिपाने की नीयत से पेट्रोल डालकर जला दिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीसरा पहले से है जेल मेंः इस हत्याकांड के शामिल मोरा सिंकु वर्तमान में कुमारडुंगी थाना में दर्ज एक मामले में चाईबासा जेल में सजा काट रहा है. पुलिस ने मामले में शुरु सामड उर्फ प्रीति सामड और किशोर सामड को मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अपराध में प्रयुक्त कार और आरोपियों के पास से दो मोबाइल को भी जब्त कर लिया है.
