ETV Bharat / state

मझगांव प्रखंड में बोगस वोटिंग का आरोपः गुस्साए लोगों ने मतपेटी में डाला पानी, पुनर्मतदान की संभावना

author img

By

Published : May 28, 2022, 7:18 AM IST

people-poured-water-in-ballot-boxes-for-bogus-voting-in-mazgaon-block-of-west-singhbhum
पश्चिमी सिंहभूम

पश्चिमी सिंहभूम में पंचायत चुनाव में बोगस वोटिंग (Bogus voting in Panchayat elections) का मामला सामने आया है. मझगांव प्रखंड में बोगस वोटिंग के आरोपों पर लोगों ने मतपेटी में पानी डाल दिया और जमकर हंगामा है. इसको लेकर धोबाधोबिन और घोडाबंधा पंचायत में पुनर्मतदान की संभावना है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मझगांव प्रखंड बोगस वोटिंग (Bogus voting in Mazgaon block) को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया. इसके विरोध में दो पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों ने बैलेट बॉक्स में पानी डाल दिया.

इसे भी पढ़ें- बोगस वोटिंग को लेकर पुलिस के सामने तांडव, जमकर चले लात-घूसे और लाठी डंडे

जानकारी के अनुसार मझगांव प्रखंड के धोबाधोबिन पंचायत अंतर्गत कुदाहातु आंगनबाड़ी केंद्र बूथ संख्या 117 और घोडाबंधा पंचायत अंतर्गत हेपरबुरु गांव के प्रथमिक विद्यालय पूर्तिसाई बूथ संख्या 11 में शुक्रवार को चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान के आखिरी क्षण में चुनाव के दौरान हंगामा हुआ. दोनों पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों के एजेंट द्वारा एक दूसरे के ऊपर बोगस वोट डलवाने का आरोप लगाकर हंगामा किया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने दोनों पंचायतों के बूथों पर डाले गए मतपत्र की पेटी पर पानी डाल दिया.


पानी डालने के कारण सभी प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे. दोनों पंचायत क्षेत्र के प्रत्याशी एक दूसरे के शिकायत लेकर अपने अपने समर्थकों के साथ शाम को मझगांव थाना पहुंचे. मझगांव पुलिस के द्वारा संबंधित केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी को थाना बुलाए. साथ ही उसे भी बुलाया जिनपर मतपेटी में पानी डालने का आरोप है. जिसमें घोड़ाबंधा पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान प्रत्याशी एवं अन्य एक और बूथ संख्या 117 के पानी डालने वाले 3 आरोपी को थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है.

इधर घटना की सूचना पाकर मझगांव प्रखंड पूर्वी भाग जिला परिषद प्रत्याशी पूनम जेराई, मझगांव प्रखंड पश्चिम भाग जिला परिषद प्रत्याशी राजेश पिंगुवा, एवं संबंधित क्षेत्र के सभी प्रत्याशी मझगांव थाना पहुंच गए. मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे ने कहा कि दोनों बूथों के पीठासीन पदाधिकारी से जानकारी ली जा रही है. जांच के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. इस घटना को लेकर संभवाना जताई जा रही है. इन दोनों पंचायतों में पुनर्मतदान हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.