ETV Bharat / state

चाईबासा: प्लास्टिक बैन को प्रशासन बनाएगा मुहिम, कैदियों से बनवाया जाएगा पेपर बैग

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 3:33 PM IST

सिगंल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने अपनी ओर से एक नई मुहिम शुरू की है. इसके लिए जिला प्रशासन ने जेल में बंद कैदियों से पेपर बैग बनवाने की योजना बनाई है.

चाईबासा कारागार

चाईबासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत के बाद देश को प्लास्टिक फ्री करने का बीड़ा उठाया है. इसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने पेपर बैग बनवाने के अलावा कई योजनाए बनाई हैं जिसे 2 अक्टूबर से पूरे जिले में लागू किया जाएगा.

देखें पूरी खबर


जिला प्रशासन की क्या है योजना
जिला प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए जेल में बंद कैदियों से पेपर बैग बनवाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही जिले में संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी पेपर बैग बनवाकर उन्हें रोजगार देने की योजना है. इसके अलावा प्रशासन ने जिले के सभी दुकानदारों और स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि प्लास्टिक का उपयोग ना करते हुए उसकी जगह पेपर बैग का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे मल्टी मॉडल टर्मिनल का ऑनलाइन उद्घाटन, साहिबगंज बनेगा व्यापार का हब


2 अक्टूबर को मुफ्त में बांटे जाएंगे पेपर बैग
इस कार्यक्रम की शुरुआत को लेकर जिला प्रशासन 2 अक्टूबर को जिले के दुकानदारों के बीच पेपर बैग का मुफ्त में वितरण करेगी. इन पेपर बैगों पर उसका निर्माण करने वाली महिला स्वयं सहायता समूह की संस्था का नाम, मोबाइल नंबर और दर अंकित होगा जिसके बाद दुकानदार खुद उन महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संपर्क साध कर पेपर बैग की खरीदारी कर सकेंगे. इससे महिला स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार भी मिलेगा और जिले में प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल में भी कमी आएगी. इसके साथ ही दुकानदारों को भी सस्ते दामों पर जिले में निर्मित किए गए पेपर बैग मिल सकेंगे.


क्या कह रहे हैं डीडीसी
अपनी योजनाओं को लेकर पश्चिम सिंहभूम के डीडीसी आदित्य रंजन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए. इसके लिए जगह-जगह छापेमारी करवाई जाएगी जो दुकानदार प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पकड़े जाएंगे उनपर कार्रवाई करते हुए 5000 का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं इसके साथ ही लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा.

Intro:स्पेशल,
चाईबासा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत के बाद देश में प्लास्टिक फ्री इंडिया के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। जिसे लेकर पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के इस मुहिम को धरातल पर उतारने के लिए कई योजनाएं बनाई है। जिला प्रशासन अपनी प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगते हुए अपनी योजना को 2 अक्टूबर से जिले में पूर्ण रूप से लागू करने का फैसला लिया है।





Body:पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के बाद प्लास्टिक फ्री इंडिया कार्यक्रम के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन जेल में बंद कैदियों से पेपर बैग बनवाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही जिले में संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा भी पेपर बैग बनवाकर उन्हें रोजगार भी देने की योजना है। जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो सके।

इसके साथ साथ चाईबासा जिले के सभी दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों से भी अपील भी की है कि प्लास्टिक का उपयोग ना करते हुए उसकी जगह पेपर बैग का इस्तेमाल करने की शुरूआत करे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत करने को लेकर जिला प्रशासन 2 अक्टूबर को जिले के दुकानदारों के बीच पेपर बैग मुफ्त में वितरण करेगा जिससे कि लोगों को पेपर बैग इस्तेमाल करने की आदत भी पड़ जाए साथ ही पेपर बैग पर उनके निर्माण करने वाली महिला स्वयं सहायता समूह की संस्था का भी नाम मोबाइल नंबर एवं दर अंकित होगा जिसके बाद दुकानदार खुद उन महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संपर्क साध कर पेपर बैग की खरीदारी कर सकेंगे । जिससे महिला स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार भी प्रदान होगा और जिले में प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल में कमी आएगी इसके साथ ही दुकानदारों को भी सस्ते दामों पर जिले में निर्मित किए गए पेपर बैग मिल सकेंगे।

बाइट 1-
पश्चिम सिंहभूम डीडीसी आदित्य रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए इसके लिए नगर पालिका को पहल करते हुए जगह-जगह छापेमारी करी होगी इसके साथ ही प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर दुकानदारों को लगभग 5000 का जुर्माना भी लगाया जाएगा इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस बल का पूरा सहयोग मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है सभी लोग अपने अपने घरों से ही पहल करते हुए बाजार के लिए निकले तो बैग लेकर निकले दुकानदारों को भी पेपरबैक की आदत डालनी पड़ेगी ताकि वे अधिक से अधिक पेपर बैग का इस्तेमाल करें पेपर बैग इको फ्रेंडली है और स्थानीय लोगों के लिए पेपर बैग रोजगार का माध्यम भी बन सकेगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.