ETV Bharat / state

सुरक्षाबलों और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो संदिग्ध गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:33 AM IST

plfi naxalites in chaibasa
सुरक्षाबलों और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़

चाईबासा में सुरक्षाबलों और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ. मुठभेड़ में दो संदिग्ध की गिरफ्तारी की गई है. वहीं हथियार भी बरामद हुआ है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव थाना क्षेत्र के सिंदिरबेड़ा के जंगल में मंगलवार की देर रात सुरक्षाबलों और पीएलएफआई नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से कई राउंड गोलियां भी चली. नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया है.

दो संदिग्धों की गिरफ्तारी
मुठभेड़ की पुष्टि चक्रधरपुर अनुमंडल के एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा ने की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दो संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से हथियार, गोली और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-PLFI का कुख्यात सब जोनल कमांडर 'सुल्तान' गिरफ्तार, तीन साथी भी पकड़े गए

जंगल में अभी भी सर्च है ऑपरेशन
बंदगांव क्षेत्र में गत शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे. मंगलवार की देर रात सुरक्षाबलों की तरफ से बंदगांव थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. जिस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. घटनास्थल पर पुलिस ने नक्सली साहित्य, हथियार, गोलियां बरामद किए हैं. जंगल में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.