ETV Bharat / state

Chaibasa News:चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर ट्रक चालक से लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

author img

By

Published : May 2, 2023, 5:20 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/02-May-2023/jh-wes-01-daylight-robbery-incident-was-solved-by-police-in-12hours-3-arrested-and-sent-to-jail-images-jh10021_02052023155012_0205f_1683022812_893.jpg
Chaibasa Police Revealed Loot Case

चक्रधरपुर पुलिस ने लूट की वारदात का 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. साथ ही वारदात में शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधी चाईबासा के बड़ी बाजार निवासी हैं.

चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में एक मई को ट्रक के चालक से अपराधियों ने दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसकी शिकायत मिलने के बाद चक्रधरपुर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. चक्रधरपुर पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूट की राशि भी बरामद कर ली है. मामले में पोड़ाहाट डीएसपी कपिल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढे़ं-Chaibasa News: चाईबासा में हथियार और कारतूस बरामद, खूंटी में गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सली की निशानदेही पर कार्रवाई

चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर ऑस्फोर्ड आई अस्पताल के समीप हुई थी लूटः इस संबंध में डीएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि एक मई को सूचना मिली थी कि चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर ऑस्फोर्ड आई अस्पताल के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा एक ट्रक को रोक कर चालक से 23 हजार रुपए की लूट की गई है. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना कांड संख्या 79/23 दिनांक एक मई 2023 धारा 392 भादवि के अंतर्गत तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

एसपी ने चक्रधरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की थीः कांड की गंभीरता को देखते हुए पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापेमारी करते हुए कांड में शामिल तीन आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूट के रुपए बरामद किए गए हैं.

तीनों आरोपी चाईबासा के बड़ी बाजार निवासीः इस कांड में चाईबासा के बड़ी बाजार निवासी आदिल रसिद (25 वर्ष), मोहम्मद शाहिद अनवर (45 वर्ष), मुर्तवीर हुसैन (28 वर्ष) शामिल थे. तीनों को आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.साथ ही कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कांड में छिनतई के रुपए और कागजात और कांड को अंजाम देते समय पहना हुआ वस्त्र बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.