ETV Bharat / state

Chaibasa News: चाईबासा में हथियार और कारतूस बरामद, खूंटी में गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सली की निशानदेही पर कार्रवाई

author img

By

Published : May 1, 2023, 9:43 PM IST

Updated : May 1, 2023, 10:57 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/01-May-2023/jh-wes-01-arms-and-cartridges-recovered-from-chaibasa-at-the-behest-of-plfi-arrested-in-khunti-images-jh10021_01052023202624_0105f_1682952984_221.jpg
Illegal Arms And Cartridges Recovered In Chaibasa

चाईबासा पुलिस की गिरफ्त में पीएलएफआई नक्सली सुखराम गुड़िया ने कई गहरे राज उगले हैं. नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने चाईबासा के गुदड़ी और बंदगांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार जब्त किया है.

चाईबासा: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोड़े उर्फ भादवा की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया. रविवार की देर रात में खूंटी जिला से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोडे उर्फ भदवा उर्फ भीम की गिरफ्तारी हुई थी.

ये भी पढे़ं-Chaibasa News: सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को मिली सफलता, गोइलकेरा में नक्सलियों का कैंप किया ध्वस्त

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार माओवादी ने उगले गहरे राजः गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के गुदड़ी थाना क्षेत्र में और बंदगांव थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा उपयोग किए जा रहे हथियारों को छुपाकर रखा गया है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाईबासा जिला बल, खूंटी जिला बल और सीआरपीएफ 94 बटालियन का एक संयुक्त दल गठित किया.

चाईबासा के गुदड़ी और बंदगांव से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामदः पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सली सुखराम गुड़िया की निशानदेही पर रविवार रात्रि में छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस की टीम ने चाईबासा के गुदड़ी थाना क्षेत्र के तेनतारी पहाड़ जंगली क्षेत्र से एक एचके 33 राइफल मैगजीन, 245 जिन्दा गोली, दो चितकवरा पाउच, एक देसी पिस्टल, एक दूरबीन बरामद किया गया. वहीं बंदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सोगा में छापेमारी कर पुलिस ने दो 315 बोर का देसी राइफल, मैगजीन और अन्य सामान बरामद किया गया.

चाईबासा और खूंटी थाना में सुखराम के विरुद्ध कुल 27 मामले दर्ज हैंः बताते चलें कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुखराम गुड़िया के विरुद्ध चाईबासा और खूंटी में कुल 27 मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी थी. माओवादी सुखराम गुड़िया की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

Last Updated :May 1, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.