ETV Bharat / state

सिमडेगा मॉब लिंचिंग के पीड़ित परिवार से मिले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- दोषियों को है सरकार का संरक्षण

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 8:55 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 6:13 AM IST

mob-lynching-in-simdega
सिमडेगा मॉबलिंचिंग

सिमडेगा मॉब लिंचिंग मारे गए संजू प्रधान के परिजनों से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मुलाकात की है. परिजनों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ने साजिश के तहत मॉब लिंचिंग को अंजाम देने का आरोप लगाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया है.

सिमडेगा: बीजेपी कार्यकर्ता संजू प्रधान की मॉब लिंचिंग के बाद जिले में बीजेपी के बड़ें नेताओं का दौरा लगातार जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बेसराजारा गांव में मृतक के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ने सुनियोजित ढंग से मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामला: राज्यपाल से मिला बीजेपी नेताओं का शिष्टमंडल, सीबीआई जांच की मांग

दोषियों को सरकार का संरक्षण: अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस घटना के दोषियों को सरकार से जुड़े लोगों का संरक्षण प्राप्त है. ऐसे में पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो. साथ ही बिना पक्षपात के मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग समाज के लिए कलंक की तरह है. ऐसे में प्रशासन के लिए ये एक कड़ी परीक्षा है.

देखें वीडियो

केंद्रीय मंत्री से पीड़ित परिवार की गुहार: अर्जुन मुंडा से मुलाकात के दौरान मृतक की पत्नी सपना देवी ने पूर्व की भांति कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी पर ग्रामीण को भड़काने का आरोप लगाया. वहीं घटना के दौरान पुलिस पर मुक दर्शक बने रहने का गंभीर आरोप भी लगाया. मृतक की पत्नी ने कहा कि उनका अब पुलिस प्रशासन से विश्वास उठ चुका है. पूरे घटनाक्रम को विस्तृत ढंग से बताते हुए पीड़िता ने केंद्रीय मंत्री से न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है.

photo of incident
घटनास्थल पर पहुंचे अर्जुन मंडा

ये भी पढ़ें- अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री: सीएम हेमंत पर रघुवर दास का तीखा हमला

भोक्ता समाज ने की सीबीआई जांच की मांग

इसके अलावा भोक्ता समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर इस मॉब लिंचिंग घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. भोक्ता समाज ने सीधे तौर पर इस घटना के पीछे कोलेबिरा विधायक को दोषी बताया है. उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है जो उनके रिश्तेदारों को ही गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.

Last Updated :Jan 11, 2022, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.