ETV Bharat / state

अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री: सीएम हेमंत पर रघुवर दास का तीखा हमला

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 8:42 PM IST

Raghuvar Das in Simdega
सिमडेगा में रघुवर दास

सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है. रघुवर दास ने कहा कि जब से अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री बना है तब से राज्य में अपराधियों और भू माफियाओं का बोलबाला बढ़ गया है.

सिमडेगा: बेसराजारा गांव में मॉब लिंचिंग में संजू प्रधान की हत्या के बाद झारखंड में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी पूरे मामले में लगातार हेमंत सरकार पर हमले कर रही है. ताजा हमला राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया है.

ये भी पढ़ें- Simdega Mob Lynching: पुलिस के सामने ही हुई सिमडेगा में मॉब लिंचिंग, मृतक की पत्नी का आरोप

संजू प्रधान के परिजन से मिले रघुवर दास

शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सिमडेगा मॉब लिंचिंग में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता संजू प्रधान के परिजनों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक की पत्नी सपना देवी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही घटना स्थल का भी निरीक्षण किया. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से सपना देवी को एक लाख रूपये की सहायता राशि सौंपी.

रघुवर के निशाने पर हेमंत सोरेन

संजू प्रधान की पत्नी से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया और कहा कि जब से अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री बना है तब से राज्य में अपराधियों और भू-माफियाओं का बोलबाला बढ़ा है. उन्होंने मांग 48 घंटे के अंदर जांच कर मृतक के रिश्तेदारों को रिहा करते हुए असली दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. रघुवर दास ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो बीजेपी जोरदार आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें- Simdega Mob Lynching: सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश, दीपक प्रकाश ने कहा- जंगलराज की सीमा रेखा लांघ गया झारखंड

बिक्सल कोंगाड़ी ने लोगों को भड़काया

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी को सिमडेगा मॉबलिंचिंग मामले में आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को खुटकट्टी जतरा के दौरान वर्तमान विधायक द्वारा ही खुटकट्टी कानून के नाम पर लोगों को भड़काया गया था. जिसके कारण ही मॉब लिंचिंग की घटना घटी है. रघुवर दास ने इस घटना को पाश्विक अत्याचार बताया है. साथ ही कहा कि जब से राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है. भगवान बिरसा मुंडा की संस्कृति को नष्ट करने का काम कई शक्तियों द्वारा षडयंत्र के तहत किया जा रहा है. इस सरकार में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों पर अत्याचार बढ़े हैं.

पूरी घटना की हो सीबीआई जांच

रघुवर दास ने कहा कि मॉब लिंचिंग एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा यदि हेमंत सोरेन में थोड़ी भी संवेदनशीलता है तो वह एक मां और एक पत्नी के दर्द को समझेंगे. रघुवर दास ने कहा कि इस घटना को सत्तारूढ़ दल का संरक्षण प्राप्त है इसलिए सिमेडगा मॉब लिंचिंग की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में ही पत्थलगड़ी करके देश के संविधान को चुनौती देने वाले लोगों पर लगाए गए देशद्रोह के केस को वापस ले लिया जाता है. इससे देशद्रोही और विघटनकारी शक्तियों का मनोबल और भी ऊंचा हो गया है. जिसका परिणाम है कि इस सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासी और दलित समाज पर किया जा रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सिमडेगा मॉब लिंचिंग: मृतक की पत्नी ने कहा- पुलिसवालों के पैरों में गिड़गिड़ा कर बचाने की मांगी भीख, सब बने रहे तमाशबीन

एसपी शम्स तबरेज को बचा रहे हैं हेमंत सोरेन
सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज का भी रघुवर दास ने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध पुलिस विभाग ने सोना चोरी मामले में जांच पूरी कर कार्रवाई के लिए अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री और चीफ सेक्रेट्री को सौंप दी है. परंतु 1 माह से ज्यादा समय बीतने के बावजूद हेमंत सोरेन उस फाइल को दबाकर बैठे हैं. हेमंत सोरेन केवल वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगे हुए हैं. उन्हें डर है कि कहीं कार्रवाई करने से उनका वोट बैंक ना बिखर जाए. उन्होंने कहा कि ट्विटर पर अपनी सरकार चलाने वाले हेमंत सोरेन आज इस परिवार को लेकर क्यों ट्वीट नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि धनबाद में एक विशेष समुदाय के व्यक्ति पर हुई घटना पर मुख्यमंत्री तुरंत ट्वीट कर गिरफ्तारी का निर्देश देते हैं इस परिवार को न्याय देने में इतनी मुश्किल क्यों हो रही है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को इस घटना से कोई सरोकार नहीं है.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा मॉब लिंचिंग केस पहुंचा झारखंड हाईकोर्ट, जनहित याचिका दायर कर की गई ये मांग

सपना देवी ने बताई आपबीती

सिमडेगा मॉब लिंचिंग की चश्मदीद गवाह और मृतक की पत्नी सपना देवी ने बताया कि उस दिन ग्राम प्रधान सुबन बुढ़ सहित अन्य 3 लोग सर्वप्रथम उसके घर पर आए और संजू को घसीटते हुए घर से करीब 10 मीटर की दूरी पर ले गए. जहां पहले से चार-पांच सौ लोगों की भीड़ मौजूद थी. इसके बाद ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों ने उसके पति की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे जिंदा ही आग के हवाले कर दिया. वह चीखती चिल्लाती रही परंतु किसी ने उसकी एक न सुनी. इसके अलावा सपना देवी ने सिमडेगा पुलिस पर पूर्व की भांति अपने बातों पर कायम रहते हुए गंभीर आरोप लगाये. सपना ने कहा कि घटना से पूर्व 2 किलोमीटर दूर बॉम्बलकेरा में ग्रामसभा की बैठक के पश्चात लोगों की भीड़ के साथ कुछ पुलिस वाले उसके घर के समीप पहुंचे थे. घटना के दौरान जब लोग उसके पति को जिंदा जला रहे थे. उस दौरान पुलिस वाले वीडियो बना रहे थे. सपना कहती है कि अब तो उन्हें पुलिस पर से भरोसा ही उठ गया है. जिसने लोगों के साथ मिलकर उसके पति को मरवाया है उनलोगों पर वो भरोसा कैसे करे.

Last Updated :Jan 8, 2022, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.