ETV Bharat / state

Simdega News: उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा- पर्यटन से जिले के विकास में आएगी गति

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Sep 18, 2023, 10:40 AM IST

Simdega Deputy Commissioner Ajay Kumar Singh said tourism will accelerate development of district
पर्यटन स्थल का दौरा करते डीसी एवं अन्य

सिमडेगा में पर्यटन की अपार संभावना है. पर्यटन से ही जिले के विकास में गति आएगी. ये कहना है यहां के उपायुक्त अजय कुमार सिंह का. वो लगातार इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

अजय कुमार सिंह, उपायुक्त

सिमडेगा: पर्यटन के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सशक्त और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं. इसे लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने सिमडेगा जिले में अब तक दर्जनभर पर्यटन स्थलों का दौरा किया है. आधारभूत ढांचे को विकसित करने की पूरी तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Deoghar News: बायोडायवर्सिटी पार्क में मैराथन दौड़ का आयोजन, पर्यटन को बढ़ावा देना उद्देश्य

पर्यटन के रास्ते सिमडेगा के विकास को गति देने के लिए उपायुक्त ने पर्यटन स्थलों का दौरा कर वहां की भौगोलिक तथा वास्तविक स्थिति की जानकारी ली. जिससे कि इन पर्यटन स्थलों के विकास और पर्यटकों की सुविधा के लिए कार्य किये जा सके. इसे लेकर संबंधित विभाग को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत प्रत्येक पर्यटन स्थल में सारी सुविधाएं कैसे उपलब्ध होंगी, सभी बिंदुओ को शामिल किया गया है.

उपायुक्त ने अब तक प्रसिद्ध तीर्थस्थली श्रीरामरेखाधाम, दानगदई, वनदुर्गा, घुमरी, केतुंगाधाम, बाघचंडी सहित अन्य पर्यटन स्थलों का दौरा किया है. उनका कहना है कि सिमडेगा में पर्यटन स्थलों की संख्या बहुतायत में है. जिस कारण यहां पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाएं भी अत्यधिक है. पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिलने से रोजगार के माध्यमों का सृजन होगा.

विदित हो कि बीते दिनों उपायुक्त अजय कुमार सिंह की पहल पर पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सचिव मनोज कुमार, निदेशक अंजली यादव एवं संयुक्त सचिव एम खान का सिमडेगा में आगमन भी हुआ था. इसके पश्चात उन्होंने श्रीरामरेखाधाम और केलाघाघ डैम का भ्रमण कर उसकी प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन किया था. वहीं इन धार्मिक एवं प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण स्थल को देखकर पर्यटन को विकसित करने के लिए संभावनाओं पर विचार विमर्श भी किया.

Last Updated :Sep 18, 2023, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.