ETV Bharat / state

बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व असफल, पीएम को करनी पड़ रही कई बार यात्रा- राजेश ठाकुर - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2024, 7:58 AM IST

Jharkhand BJP State leadership failed said Congress State President. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इशारों-इशारों में बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा. बोकारो में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रदेश नेतृत्व असफल है इसलिए पीएम मोदी को कई बार झारखंड की यात्रा करनी पड़ रही है.

Congress State President Rajesh Thakur targets Jharkhand BJP In Bokaro
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Etv Bharat)

बोकारो में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

बोकारोः भाजपा प्रदेश नेतृत्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है. यही कारण है कि अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड में कई बार दौरा करना पड़ रहा है और रात में भी रहना पड़ रहा है. ये बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बोकारो दौरे के दौरान पत्रकारों से कहीं. गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा चुनाव के बीच अपने गृह जिला बोकारो पहुंचे थे.

बीजेपी प्रत्याशी की आपराधिक छवि इसलिए प्रचार से बच रहे बड़े नेता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर आपराधिक छवि के उम्मीदवार होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं में आज भी शायद कुछ जमीर जिंदा है, यही कारण है कि दीनदयाल उपाध्याय की बातों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के बड़े नेताओं ने ढुल्लू महतो के लिए चुनाव प्रचार से अपने आपको किनारा कर लिया है.

राजेश ठाकुर ने आगे कहा कि यही कारण है कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में बड़े नेताओं का दौरा लगातार रद्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को यह लग रहा है कि पार्टी ने भले ही ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया है लेकिन उनकी छवि आपराधिक प्रवृत्ति की है. ऐसे में सभी लोग चुनाव प्रचार से अपने आपको अलग कर रखे हैं.

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री करेंगे नुक्कड़ सभा

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह देखने को मिलेगा कि देश के केंद्रीय मंत्री छोटी-छोटी नुक्कड़ सभा करने के लिए विवश हो जाएंगे. क्योंकि यह नेतृत्व की असफलता का सबसे बड़ा कारण होगा, प्रदेश के लोगों को भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से कोई उम्मीद नहीं है.

इसे भी पढ़ें- लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस, हार निश्चित देख झूठ बोलने लगे हैं पीएम मोदी : राजेश ठाकुर - Rajesh Thakur on PM Modi

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गोड्डा सांसद निशिकांत पर किया पलटवार, दे दी यह नसीहत - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के रण के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा- बीजेपी के मंसूबों पर फेरेंगे पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.