ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गोड्डा सांसद निशिकांत पर किया पलटवार, दे दी यह नसीहत - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 12, 2024, 4:10 PM IST

Lok Sabha Election 2024
Rajesh Thakur hit back at Godda MP Nishikant

Rajesh Thakur hit back at Godda MP Nishikant. लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही झारखंड की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा जहां इंडिया ब्लॉक पर हमलावर है तो इंडिया ब्लॉक भी पलटवार करने में पीछे नहीं है. गोड्डा सांसद के बयान पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है.

बोकारो में बयान देते झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर.

बोकारो: गोड्डा लोकसभा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पर न्यायालय में चल रहे यौन शोषण के मामले पर लगातार हमलावार हैं. साथ ही एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी सवाल पूछ रहे हैं. इस मामले में झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने निशिकांत दुबे पर पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे चरित्र की बात करें ये उनके मुंह से शोभा नहीं देती है. बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो हम हिंदू धर्म में होने के नाते हम कह नहीं सकते, इसलिए अच्छा होगा कि वह कम से कम काम में ज्यादा बात करें तो ठीक है.

निशिकांत के मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस तरह की बातें उनके मुंह से शोभा नहीं देती हैं. अगर कोई मामला है और उन पर कोई आरोप है तो वे उसपर जजमेंट देने वाले आप कोई नहीं हैं. न्यायालय अपना काम कर रहा है. न्यायालय को अपना काम करने दीजिए. जिस समय यह बात आई थी उस समय बाबूलाल मरांडी उनके नेता हुआ करते थे. उस समय भी वह चुप थे. आज जब निशिकांत दुबे बोल रहे हैं तो आज फिर बाबूलाल मरांडी चुप हैं.

बाबूलाल को आगे आकर स्थिति साफ करनी चाहिए

कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि मामले में बाबूलाल मरांडी जी को आगे आना चाहिए और बताना चाहिए कि वह निर्दोष है, गलत तरीके से इनको फंसाया गया है. हमें लगता है कि बाबूलाल मरांडी जी को संजीदगी के साथ अपने पार्टी के लोगों को कहना चाहिए की व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठकर के जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ें. चुकी पिछले 10 वर्षों में जनता के लिए कोई काम नहीं हुआ है.

इंडिया ब्लॉक में अनुशासन महत्वपूर्णः राजेश ठाकुर

बोकारो पहुंचे झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इंडिया ब्लॉक की ओर से 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान महरैली आयोजित होगी. इसमें इंडिया ब्लॉक के कई वरीय नेता शिरकत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक के किसी भी पार्टी में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है. जो अनुशासन में नहीं रहेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव के रण के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा- बीजेपी के मंसूबों पर फेरेंगे पानी

कारोबारी की हत्या पर निशिकांत दुबे बयान पर प्रदीप यादव ने किया पलटवार, कहा- अपने गिरेबान में झांकें, खुद के चेहरे पर पुती है कालिख - Pradeep Yadav On Nishikant Dubey

...तो नहीं करूंगा चुनाव प्रचार, सीधे लेने जाऊंगा रिजल्ट, आखिर ऐसा क्यों बोले सांसद निशिकांत दुबे - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.