ETV Bharat / state

सिमडेगा में मिला 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज, उपायुक्त ने की पुष्टि

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:27 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 9:16 AM IST

सिमडेगा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने की खबर की उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्र का बताया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सिमडेगा में प्रशासन काफी रेस हो गया है. इसे लेकर कई एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं.

Corona, कोरोना
कॉन्सेप्ट इमेज

सिमडेगा: जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने की खबर की उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने पुष्टि की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मैरीज सिमडेगा के ग्रामीण क्षेत्र का बताया जा रहा है. इधर, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सिमडेगा में प्रशासन काफी रेस हो गया है. इसे लेकर कई एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं.

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग मदद से जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 बीरू शांति भवन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पूर्व लोहरदगा से 40 दिनों के जमात में भाग लेकर लौटा था. वहीं मरीज के परिजनों को भी आईसोलेशन में सिफ्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- अफवाह और सदभावना बिगाड़ने वाले 60 लोगों को हुई जेल, सजा दिलाएगी पुलिस

जानकारी के अनुसार 3 मार्च को ये जमाती लोहरदगा जमात में भाग लेकर सिमडेगा लौटा था. प्रशासन ने जानकारी मिलने पर 3 लोगों को विगत 4 अप्रैल को उर्दू मध्य विद्यालय खैरनटोली में क्वॉरेंटाइन के लिए रखा था. उपायुक्त एमके बरणवाल बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मरीज के निवास क्षेत्र में को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा. इसके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर सैंपलिंग करायी जाएगी.

Last Updated : Apr 15, 2020, 9:16 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.