ETV Bharat / state

अफवाह और सदभावना बिगाड़ने वाले 60 लोगों को हुई जेल, सजा दिलाएगी पुलिस

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 11:52 AM IST

राज्य में किसी भी तरह का अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द्र खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा. राज्य में लॉकडाउन के बाद 78 एफआईआर दर्ज किए गए हैं रांची में पुलिस ने नौ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

police, पुलिस
लोगों से पूछताछ करती पुलिस

रांचीः कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान विधि व्यवस्था के साथ-साथ अफवाह और धार्मिक सदभावना बिगाड़ने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं. मंगलवार को राज्य के डीजीपी एमवी राव ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में किसी तरह का अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक सौहार्द्र खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा. राज्य में लॉकडाउन के बाद 78 एफआईआर दर्ज किए गए हैं, जिसमें 118 आरोपियों में 60 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

police, पुलिस
पुलिस की तरफ से जारी लिस्ट
सजा दिलाएंगे ताकि रोजगार न मिले
डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि अफवाह या नफरत फैलाने वालों पर पुलिस की खास नजर है. जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. पुलिस उन्हें सजा दिलाएगी ताकि रोजगार का भी अवसर उन्हें कभी न मिले. डीजीपी ने कहा कि नफरत के वायरस सोशल मीडिया पर फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. भले ही वह किसी भी समुदाय के हो, डीजीपी ने सुझाव दिया कि अच्छा व्यवहार रखें और आजादी के मजे लें.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ने से प्रवासी मजदूरों की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई में फंसे मजदूरों ने वीडियो वायरल कर मांगा सहयोग



किस जिले में कितने केस
रांची और पलामू में सर्वाधिक नौ केस दर्ज हुए हैं. रांची में पुलिस ने नौ में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पलामू में 11 में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. देवघर में आठ केस में 9 को आरोपी बनाया गया, जिसमें 5 को जेल भेजा जा चुका है. गढ़वा में 6 केस में 19 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया, जिसमें सात को गिरफ्तार किया गया. रामगढ़ पुलिस ने पांच मामले में पांच आरोपियों में 4 को गिरफ्तार किया है. जमशेदपुर में चार केस में छह, चाइबासा में दो केस में दो, सरायकेला में तीन केस के तीन, लातेहार के दो केस के छह , हजारीबाग के तीन केस के एक, गिरिडीह के चार केस केचार, धनबाद के पांच केस के चार, बोकारो के तीन केस के एक, दुमका के दो केस में पांच, गोड्डा के चार केस में एक, पाकुड़ के दो केस में तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में साहिबगंज, जामताड़ा, लोहरदगा, खूंटी जिले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. वहीं चतरा, सिमडेगा में पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.