ETV Bharat / state

जनजातीय गौरव दिवस का तोहफाः भारतीय जूनियर पुरुष असेसमेंट कैंप में झारखंड के हॉकी खिलाड़ियों का चयन

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 10:04 AM IST

Jharkhand Hockey players selected in Indian Junior Men Assessment camp
सिमडेगा

प्रदेश को झारखंड राज्य स्थापना दिवस व जनजातीय गौरव दिवस का तोहफा मिला है. भारतीय जूनियर पुरुष असेसमेंट कैंप में झारखंड के हॉकी खिलाड़ियों का चयन हुआ (Jharkhand players selected in Assessment camp) है. जिसमें सिमडेगा के असीम तिर्की और खूंटी के असीम आइंद शामिल हैं.

सिमडेगाः हॉकी की नर्सरी कहा जाने वाला सिमडेगा जिला के खिलाड़ियों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. एक बार फिर जिला के एक हॉकी खिलाड़ी का चयन विशेष ट्रेनिंग कैंप में हुआ है. वहीं खूंटी के भी एक खिलाड़ी का भी चयन इस कैंप के लिए हुए (Jharkhand players selected in Assessment camp) है.

इसे भी पढ़ें- भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की चार खिलाड़ी चयनित, जानें सबके नाम

झारखंड राज्य स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस का तोहफा प्रदेश के दो खिलाड़ियों ने इस राज्य को दिया है. बेंग्लुरू में आयोजित जूनियर इंडिया टीम के असेसमेंट कैंप (Training and Conditioning Camp Bengaluru) में सिमडेगा के एक सहित झारखंड के दो पुरुष खिलाड़ी आमंत्रित किए गए हैं. इसमें सिमडेगा के असीम तिर्की और खूंटी के असीम आइंद शामिल हैं.

ट्रेनिंग कैंप और कंडिशनिंग कैंप बेंग्लुरू में जूनियर मेंस वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. जिसके लिए झारखंड के हॉकी खिलाड़ी असीम तिर्की और असीम आइंद आमंत्रित किए गए हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले वर्ष जूनियर झारखंड टीम के लिए खेले थे, साथ ही विगत कई वर्षों से झारखंड टीम से खेल रहे हैं. इसके अलावा असीम तिर्की इसी वर्ष 36वें राष्ट्रीय खेल में भी झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

असीम तिर्की झारखंड के सिमडेगा जिला अंतर्गत ठेठईटांगर प्रखंड के कोरोमिया का रहने वाले हैं. वहीं असीम आइंद खूंटी जिला के रहने वाले हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के चयन होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंखरासियूस टोप्पो, कमलेश मांझी, प्रतिमा तिर्की, करिश्मा परवार, विजय तिर्की सहित हॉकी सिमडेगा और हॉकी झारखंड के समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.