ETV Bharat / state

सिमडेगा में अवैध शराब के खिलाफ एक्साइज विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 5000 केजी जावा महुआ और 700 लीटर अवैध शराब नष्ट

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 9:23 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/18-October-2023/jh-sim-01-destroyed-illicit-liquor-vis-jh10018_18102023155002_1810f_1697624402_32.jpg
Raid Against Illegal Liquor In Simdega

एक्साइज विभाग और सिमडेगा पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. जिसमें टीम को सफलता भी मिल रही है. इस क्रम में सदर थाना क्षेत्र के गांव में टीम ने छापेमारी कर कई घरों से देसी शराब जब्त कर लिया. साथ ही कई क्विंटल जावा महुआ भी बरामद किया है. Raid against illegal liquor in Simdega.

सिमडेगा: दुर्गा पूजा के मद्देनजर सिमडेगा में एक्साइज विभाग और सिमडेगा पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार को अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की. जिसमें एक्साइज विभाग और पुलिस को सफलता मिली है. इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में जावा महुआ और देसी शराब की खेप जब्त की है.

ये भी पढ़ें-पुलिस ने चलाया हैंड ग्रेनेड, वज्र वाहन से की लॉन्ग रेंज फायरिंग, पानी की बौछार के साथ किया मॉक ड्रिल

सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र के सांयपुर गांव में छापेमारीः दुर्गा पूजा के दौरान नशापान से माहौल खराब ना हो इसी उद्देश्य से उपायुक्त अजय कुमार सिंह के निर्देश पर एक्साइज विभाग ने सिमडेगा पुलिस की मदद से बुधवार की अहले सुबह सिमडेगा के सदर थाना क्षेत्र के सांयपुर गांव में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने घरों की तलाशी के दौरान करीब 5000 केजी जावा महुआ और 700 लीटर देसी शराब जब्त कर लिया. बाद में जब्त शराब को नष्ट कर दिया गया.

कार्रवाई के दौरान टीम को करना पड़ा विरोध का सामनाः हालांकि कार्रवाई के दौरान एक्साइज विभाग और पुलिस के पदाधिकारियों को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में पुलिस ने गांव की महिलाओं को समझाया कि सरकार की फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जुड़कर यह शराब का गंदा धंधा बंद करें और अच्छा व्यापार कर इज्जत का जीवन व्यतीत करें.

गांव की महिलाओं ने शराब का कारोबार नहीं करने का दिया भरोसाः वहीं पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद महिलाओं ने भरोसा दिया कि वो दोबारा शराब नहीं बेचेंगी और ना आसपास शराब बनने देंगी. वहीं छापेमारी टीम में एक्साइज विभाग के एसआई दिलीप कुमार शर्मा, सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जय गोविंद गुप्ता आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.