ETV Bharat / state

Simdega News: तीसरी आंख से होगी शहर की निगरानी, पहले फेज में लगाए जाएंगे 75 सीसीटीवी कैमरे

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 9:02 AM IST

CCTV cameras in simdega
CCTV cameras in simdega

सिमडेगा में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले फेज में पूरे शहर में 75 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इससे शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस को मदद मिलेगी.

सौरभ, एसपी, सिमडेगा

सिमडेगा: शहर में अपराधियों और समाज का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों की अब खैर नहीं. क्योंकि शहर की निगरानी अब तीसरे आंख से की जाएगी. वो आंखें जो अपनी पलकें तक नहीं झपकती हैं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर सिमडेगा शहर की निगरानी और सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगा रही है.

यह भी पढ़ें: रांची में जगन्नाथपुर रथ मेले को लेकर डीसी ने दिए कई निर्देश, सीसीटीवी से होगी निगरानी

कुल 40 लाख रुपए की लागत से शहर में जगह-जगह कैमरे लगाए जाएंगे. इसे लेकर कुछ दिन पहले ही टेंडर की प्रक्रिया नगर परिषद सिमडेगा के सभागार में संपन्न की गई है. इसे लेकर हाई लेवल मॉनिटरिंग कमिटी का गठन भी किया गया है. जो सीसीटीवी लगाने की जगह के चयन से लेकर, कैमरे की संख्या, पोल की संख्या और कितने उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए जाएंगे, ये सब निर्णय लेगी.

नगर परिषद सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र कुमार, एसडीपीओ डेविड ए दोडराय, सार्जेंट मेजर खुशीलाल महतो, मनीष कुमार ट्रैफिक एंड कंट्रोल प्रभारी, सिटी मैनेजर आकाश डेविड, एडीएफ असीम, मॉरिस सीसीटीएनएस, अकाउंटेंट राहुल कुमार की उपस्थिति में टेंडर की प्रक्रिया संपन्न की गई थी.

स्थान का चयन पुलिस करेगी: सीसीटीवी लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 40 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई है. लेकिन किन-किन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं, इसका निर्णय पुलिस प्रशासन करेगी. क्योंकि निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी, विधि व्यवस्था कैसे नियंत्रण में रहेगा, अपराधी हो या चोर-उचक्कों पर कैसे लगाम लगाया जा सकेगा, इसके लिए सीसीटीवी के लिए जगह चिन्हितिकरण का कार्य काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए स्थल चयन पर विशेष ध्यान रखा गया है.

पहले फेज में शहरी क्षेत्र को किया जा रहा कवर

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सौरभ ने कहा कि उपायुक्त सिमडेगा के सहयोग से शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का कार्य कराया जा रहा है. पहले फेज में शहरी क्षेत्र को कवर किया जा रहा है. बाद में इसका विस्तार करते हुए जिले के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को भी कवर किया जाएगा. ताकि अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर निगरानी के साथ लगाम लगाया जा सके.

ये कैमरे लगाए जाएंगे:

  1. एएनपीआर - 4 यूनिट
  2. पीटीजेड - 8 यूनिट
  3. बुलेट कैमरा - 53 यूनिट
  4. पोल - 32 यूनिट
  5. जंक्शन - 10 यूनिट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.