ETV Bharat / state

रांची में जगन्नाथपुर रथ मेले को लेकर डीसी ने दिए कई निर्देश, सीसीटीवी से होगी निगरानी

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:58 AM IST

रांची में जगन्नाथपुर रथ मेले के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक की. जिसमें अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

Ranchi DC Rahul Kumar Sinha
Ranchi DC Rahul Kumar Sinha

राहुल कुमार सिन्हा, डीसी

रांची: जगन्नाथपुर रथ मेला में विधि व्यवस्था बेहतर करने को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंदिर समिति सदस्यों सहित विभागीय पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान जगन्नाथपुर रथ मेला में सुरक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर उपायुक्त ने दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:12 साल बाद नए रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, पुरी के कारीगरों ने दिया अंतिम रूप

बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने सभी समितियों के सदस्यों से मेले के आयोजन के संबंध में जानकारी ली. समिति के सदस्यों ने अपनी आवश्यकताओं के संबंध में डीसी को अवगत कराया. मेले के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों से विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा की. बैठक में उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया.

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

  1. मेले में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पंचमुखी मुहाने पर वाच टावर लगाने एवं माइक लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
  2. मेले में पेयजल की व्यवस्था के लिए डीप बोरिंग करने एवं बिजली/जेनरेटर की व्यवस्था करने को विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.
  3. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रथ यात्रा के मार्ग पर मिट्टी/मोरम या स्टोन डस्ट डालने को कहा गया.
  4. मेला परिसर में साफ-सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था को लेकर बायो टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
  5. मेला परिसर के आस पास मांस, मछली एवं शराब के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया.
  6. प्रशासनिक शिविर एवं मीडिया शिविर बनाने का निर्देश दिया गया.
  7. जगन्नाथ मंदिर एवं मौसीबाड़ी तक सुरक्षा बलों की तैनाती एवं स्थानीय थाना प्रभारियों के आयोजन स्थल पर सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश दिए गए. विभिन्न समितियों के सदस्यों एवं स्वयं सेवकों को पहचान पत्र निर्गत करने की जिम्मेदारी धुर्वा थाना प्रभारी को दी गई. मेले के आयोजन के दौरान मेला परिसर के पास भारी वाहनों का आवागमन वर्जित रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिए रूट डाइवर्ट रखने का निर्देश दिया गया.
  8. चिकित्सा सुविधा हेतु मेला परिसर में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने एवं अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था निलाद्री भवन एवं राजकीय मध्य विद्यालय में करने का निर्देश दिया गया.
  9. मेले के आयोजन के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने सहित अन्य विभिन्न विषयों पर भी चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.