ETV Bharat / state

सिमडेगा पुलिस की मुस्तैदी, महज 12 घंटे में हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 2:24 PM IST

Police Arrested Accused in simdega Girl Murder Case
Police Arrested Accused in simdega Girl Murder Case

सिमडेगा में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला जब तूल पकड़ा, तो पुलिस अलर्ट मोड में आई. इसी कारण पुलिस ने महज 12 घंटों में इस केस के आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है (Police Arrested Accused in simdega Girl Murder Case). गौरतलब है कि इस घटना से आक्रोशित परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनएच जाम कर दिया था (Demonstration Of BJP Workers).

सिमडेगा: कोलेबिरा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने महज 12 घंटे में आरोपी सद्दाब अंसारी उर्फ चांद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है (Police Arrested Accused in simdega Girl Murder Case). लड़की के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए आरोपी युवक चांद अंसारी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर भड़के भाजपा कार्यकर्ता, एनएच किया जाम

क्या है पूरा मामला: विदित हो कि मंगलवार को बानो थाना क्षेत्र के चाटुओड़ा गांव निवासी एक युवती की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया था. जिसमें गिरफ्तार आरोपी सद्दाब अंसारी उर्फ चांद अंसारी युवती को सदर अस्पताल सिमडेगा में लाने के बाद फरार हो गया था. हालांकि इसी दौरान चिकित्सक ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया था. जिसके पश्चात लड़की के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए आरोपी युवक चांद अंसारी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

बीजेपी ने किया प्रदर्शन: वहीं भारतीय जनता पार्टी ने NH-143 को जाम कर (Demonstration Of BJP Workers). राज्य में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था और इस घटना के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार और डीएसपी पतरस बरवा के समझाने के पश्चात आक्रोशित भाजपाइयों ने एनएच को जाम मुक्त किया. साथ ही अपनी 5 सूत्री मांगो का ज्ञापन भी सौंपा था. इसके अलावा बानो क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों ने बानो मुख्य चौक को घंटो जाम कर दिया गया था. आक्रोशित भाजपाइयों और स्थानीय ग्रामीणों ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी.

12 घंटे में पुलिस को मिली सफलता: परंतु सिमडेगा पुलिस की तत्परता से आरोपी महज 12 घंटे के अंदर ही धर दबोचा गया. साथ ही पुलिस इस मामले की पूरी जांच भी कर रही है. विदित हो कि मृतक युवती के पोस्टमार्टम के लिए पूर्व विधायक विमला प्रधान के कहने पर मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया था. जिसकी रिपोर्ट आने के पश्चात पूरे घटना से पर्दा उठ सकेगा. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.