ETV Bharat / state

सरायकेला में शादी समारोह को लेकर कर रहा था लाइटिंग का काम, करंट लगने से हुई मौत

author img

By

Published : May 16, 2022, 10:38 PM IST

Youth died due to electrocution in Seraikela
सरायकेला में करंट लगने से युवक की मौत

सरायकेला में करंट लगने से युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक शादी समारोह वाले घर में लाइटिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया.

सरायकेला: आरआईटी थाना क्षेत्र के बंता नगर में 30 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. युवक का नाम किशन कुमार है, जो बिजली का काम करता था. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में लाइटिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक करंट लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःझुंड से भटके गजराज की मौत, हाईटेंशन तार की चपेट में आया

मिली जानकारी के अनुसार किशन कुमार सोमवार को दोपहर 3:00 बजे बंता नगर साधु डेरा में शादी समारोह वाले घर में साउंड सिस्टम और लाइटिंग का काम कर रहा था. इस दौरान बिजली के खंभे के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बिजली के खंभे से नीचे गिर गया.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवक को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. किशन कुमार आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबा आश्रम का रहने वाला था. इस घटना के बाद बाबा आश्रम कॉलोनी में शोक की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.