ETV Bharat / state

साहिबगंज के मिर्जा चौकी पूजा पंडाल का एसपी नौशाद आलम ने किया उद्घाटन, व्यवस्था से दिखे संतुष्ट

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2023, 8:42 PM IST

SP Naushad Alam inaugurated Mirza chowki puja pandal
मिर्जा चौकी पूजा पंडाल

साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने मिर्जा चौकी स्थित पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पूरे पूजा पंडाल का निरीक्षण किया. साथ ही व्यवस्था की सराहना की. SP Naushad Alam inaugurated Mirza chowki puja pandal

मिर्जा चौकी पूजा पंडाल का एसपी नौशाद आलम ने किया उद्घाटन

साहिबगंज: जिले के मंडरो प्रखंड के मिर्जा चौकी हाट बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा और भव्य मेला का रविवार को पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पूजा पंडाल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि जिले भर में बने सभी पूजा पंडालों में से यह सुंदर, भव्य और आकर्षक पंडालों की श्रेणी में है और यहां की व्यवस्था काफी सराहनीय है. साथ ही आयोजित होने वाले मेले को लेकर विधि-व्यवस्था से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी पूजा समिति को दिये गये.

यह भी पढ़ें: Video: रांची के देवी मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़, मां का आंचल भरकर सुख समृद्धि की कामना कर रही महिलाएं

एसपी ने बताया कि कोई भी त्यौहार या मेला आपसी भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने त्यौहार को शांतिपूर्ण और आनंदमय वातावरण में मनाने का आह्वान किया. बता दें कि मिर्जा चौकी का दुर्गा पूजा पंडाल अयोध्या मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. भव्य पंडाल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. रविवार को जिले के सभी मंदिरों और पूजा पंडालों में मां दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी की पूजा और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. सुबह से दोपहर तक देवी मां की पूजा-अर्चना और खोइछा भरने का अनुष्ठान किया गया. नवमी के दिन महिला श्रद्धालु देवी मां को खोइछा अर्पित करती हैं. यह खोइछा रस्म बिहार, झारखंड और यूपी में निभाई जाती है, बेटी की विदाई के समय महिला लाल पकड़ा में शृंगार का सामान, पैसे और अन्य सामान उपहार में देती हैं. इसी तरह मां दुर्गा के लिए भी अनुष्ठान किए गए.

रविवार को श्रद्धालुओं ने महागौरी की पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की. शहर के महादेवगंज, तालाबन्ना, दहला, रेलवे इंस्टीट्यूट, कुलीपाड़ा, साक्षरता चौक, साउथ कॉलोनी, रिफ्यूजी कॉलोनी, बंगाली टोला, नाच घर, हटिया दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. दर्जनों श्रद्धालु नवरात्र का व्रत रख रहे हैं. भीड़ में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पूजा समिति की ओर से सुरक्षा, पानी, पंखा और रोशनी की व्यवस्था की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.