ETV Bharat / state

साहिबगंज: शहर में बढ़ता साइबर क्राइम का खौफ, पुलिस ने लोगों को दिए अलर्ट रहने के टिप्स

author img

By

Published : Feb 4, 2019, 1:59 PM IST

जिलें में रोजाना कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहे हैं. एटीएम घर में है और खाते से पैसों की निकासी हो जाती है. पुलिस के पास आए दिन साइबर क्राइम से जुड़े कई मामले आ रहे हैं.

शहर में बढ़ता साइबर क्राइम का खौफ

साहिबगंजः जिलें में रोजाना कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहे हैं. एटीएम घर में है और खाते से पैसों की निकासी हो जाती है. पुलिस के पास आए दिन साइबर क्राइम से जुड़े कई मामले आ रहे हैं. साइबर अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस ने लोगों को अलर्ट रहने और कुछ सावधानियां बरतने का आग्राह किया है. साथ ही कुछ जरूरी टिप्स भी दिये हैं.

शहर में बढ़ता साइबर क्राइम का खौफ

खुद को बैंक कर्मी बताकर खाता धारक से आधार कार्ड नंबर या ओटीपी नंबर पूछकर खाते से लाखों रुपयें की निकासी हो जाती है. साइबर अपराधी भोले भाले लोगों के भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं. साइबर क्राइम एक बहुत बड़ा नेटवर्किंग क्राइम बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- योजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे विधायक जी, ग्रामीणों ने किया विरोध तो बैरंग वापस पड़ा लौटना

पुलिस कैप्टन एचपी जनार्धन ने शहर के लोगों से सतर्क रहने कि अपील की है. उन्होंने सलाह दी की कोई भी व्यक्ति अगर आपके खाते का नंबर या ओटीपी नंबर या आपका आधार कार्ड नंबर मांगे तो इसकी तत्काल सूचना थाना में दें. साथ ही किसी अनजान नंबर से फोन आने पर कोई बैंक खातें से जुड़ी जानकारी मांगे तो जानकारी ना देकर, थाने में सूचना दें, जिससे छानबीन कर अपराधी को पकड़ा जा सके. जिले में साइबर क्राइम पांव पसार चुका है, लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. जिला प्रशासन साइबर क्राइम पर विशेष नजर रख रही है.

Intro:जिले में साइबर क्राइम से रोजाना हो रहे है ठगी के शिकार।एसपी ने जिलेवशियो को अलर्ट रहने को दिये टिप्स।
स्टोरी-साहिबगंज-जिले में रोजाना कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहे है। एटीएम घर में है और खाता से पैसा निकासी हो जाता हो जाता है। या बैंक कर्मी बताकर खाता धारक से आधार कार्ड नंबर या ओटीपी का नंबर पूछकर खाता से लाखों रुपया की निकासी हो जाती है। साइबर अपराधी भोले भाले लोगो के भावुकता का फायदा उठा ठगी करते है। आये दिन एसपी के पास इस तरह की समस्या को लेकर जाते है।
पुलिस कप्तान एचपी जनार्धन ने जिलेवासियों को सतर्क रहने का अपील किया है कहा कि कोई भी कोई भी व्यक्ति आपके खाते का नंबर या ओटीपी का नंबर या आपका आधार कार्ड का नंबर कोई मांगता है तो इसकी तत्काल सूचना थाना को दें। क्योंकि जिले में साइबरक्राइम अपना पांव पसार चुके हैं लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है जिला प्रशासन इन साइबर क्राइम पर विशेष नजर रख रही है
साइबर क्राइम एक बहुत बड़ा नेटवर्किंग क्राइम है लोगों का नकली एटीएम बनाकर खाते से पैसे की निकासी कर लेता है भोले भाले जनता को अपना ठगी का शिकार बनाता है इसलिए लोगों से अपील है की है कि किसी अनजान नंबर से फ़ोन आता है और बैंक से संबंधी जानकर मांगता है तो उसे कुछ भी नही बताना है और थाना को तत्काल सूचना दे ताकि छानबीन हो और करवाई की जा सके।
बाइट-एचपी जनार्धन।एसपी साहिबगंज



Body:जिले में साइबर क्राइम से रोजाना हो रहे है ठगी के शिकार।एसपी ने जिलेवशियो को अलर्ट रहने को दिये टिप्स।
स्टोरी-साहिबगंज-जिले में रोजाना कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहे है। एटीएम घर में है और खाता से पैसा निकासी हो जाता हो जाता है। या बैंक कर्मी बताकर खाता धारक से आधार कार्ड नंबर या ओटीपी का नंबर पूछकर खाता से लाखों रुपया की निकासी हो जाती है। साइबर अपराधी भोले भाले लोगो के भावुकता का फायदा उठा ठगी करते है। आये दिन एसपी के पास इस तरह की समस्या को लेकर जाते है।
पुलिस कप्तान एचपी जनार्धन ने जिलेवासियों को सतर्क रहने का अपील किया है कहा कि कोई भी कोई भी व्यक्ति आपके खाते का नंबर या ओटीपी का नंबर या आपका आधार कार्ड का नंबर कोई मांगता है तो इसकी तत्काल सूचना थाना को दें। क्योंकि जिले में साइबरक्राइम अपना पांव पसार चुके हैं लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है जिला प्रशासन इन साइबर क्राइम पर विशेष नजर रख रही है
साइबर क्राइम एक बहुत बड़ा नेटवर्किंग क्राइम है लोगों का नकली एटीएम बनाकर खाते से पैसे की निकासी कर लेता है भोले भाले जनता को अपना ठगी का शिकार बनाता है इसलिए लोगों से अपील है की है कि किसी अनजान नंबर से फ़ोन आता है और बैंक से संबंधी जानकर मांगता है तो उसे कुछ भी नही बताना है और थाना को तत्काल सूचना दे ताकि छानबीन हो और करवाई की जा सके।
बाइट-एचपी जनार्धन।एसपी साहिबगंज



Conclusion:रगजकल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.