ETV Bharat / state

ईडी के खिलाफ सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता, जगह-जगह किया जाम, साहिबगंज बंद का व्यापक असर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2024, 1:22 PM IST

JMM workers Protest Against ED In Sahibganj. झामुमो द्वारा बुलाए गए साहिबगंज बंद का व्यापक असर रहा. सुबह से ही कार्यकर्ता लाठी-डंडे के साथ सड़क पर उतर गए और जगह-जगह सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कई दुकानें भी बंद करा दी गई. ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को लगातार समन भेजे जाने के विरोध में जेएमएम ने साहिबगंज बंद बुलाया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-January-2024/jh-sah-sadkak-jam-jh10026_17012024102352_1701f_1705467232_322.jpg
JMM Workers Protest Against ED

साहिबगंज बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता.

साहिबगंज: ईडी के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को लगातार समन भेजे जाने के विरोध में जेएमएम द्वारा बुधवार को बुलाए गए साहिबगंज बंद का व्यापक असर दिखा. सुबह नौ बजे से सीएम के विधानसभा क्षेत्र बरहेट, बोरियो और पतना में हजारों कार्यकर्ता बांस-बल्ला के साथ सड़क पर उतरे और हाईवे पर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान कई जगह वाहनों का परिचालन रोक दिया गया. साथ ही इस दौरान दुकानें भी बंद करा दी गईं. इस कारण सैकड़ों लोग जाम में फंस गए. हालांकि रांची और अन्य दूर-दराज से आने वाली बसें अहले सुबह ही साहिबगंज पहुंच चुकी थी. इस दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सांसद विजय हांसदा कार्यकर्ताओं संग करेंगे शहर का भ्रमणः जानकारी के अनुसार दोपहर बाद राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा और पार्टी के अन्य नेता कार्यकार्ताओ के संग शहर का भ्रमण करेंगे. बताते चलें कि सीएम हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. सीएम की कर्म भूमि साहिबगंज है. ईडी द्वारा लगातार सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने के बाद पार्टी के वरीय नेताओं ने अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है.

मंगलवार शाम जेएमएम कार्यकर्ताओं ने निकाला था मशाल जुलूसः वहीं मंगलवार की शाम को हजारों की संख्या में आदिवासी ढोल-नगाड़ा और पारंपरिक शस्त्रों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर मशाल जुलूस निकाला था. मशाल जुलूस के दौरान जेएमएम ने शक्ति प्रदर्शन किया था. जिसमें सांसद विजय हांसदा और हेमलाल मुर्मू भी शामिल हुए थे. इस दौरान झामुमो नेताओं ने केंद्र सरकार और ईडी को चुनौती देते हुए कहा था कि सीएम हेमंत सोरेन ना कभी झुके हैं और न कभी आगे झुकेंगे. ईडी को सबक सिखाया जाएगा. जेएमएम नेताओं ने कहा था कि ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है.

ईडी की कार्रवाई से जेएमएम कार्यकर्ताओं में आक्रोशः बताते चलें कि ईडी ने अब तक सीएम को आठ समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. पत्र के रूप में आए आठवें समन में ईडी ने खुद पूछताछ के लिए पहुंचने के लिए बात कही थी और सीएम से जगह बताने के लिए कहा था. जिसपर सीएम हेमंत सोरेन ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए ईडी को 20 जनवरी को सीएम आवास पर बुलाया है. ईडी के इस रवैये से झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज में झामुमो ने निकाला मशाल जुलूस, सीएम हेमंत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में कल बुलाया साहिबगंज बंद

ईडी बन गई है भाजपा कार्यकर्ता, झामुमो की दो टूक, सीएम से क्या-क्या पूछना है, बताए एजेंसी, लोगों का आक्रोश कहीं वीभत्स रुप ना ले ले

आखिर सीएम हेमंत ने क्यों बदला अपना स्टैंड, अबतक ईडी के समन को ठहराते रहे गैरकानूनी, 20 जनवरी को देंगे जवाब!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.