ETV Bharat / state

साहिबगंज में झामुमो ने निकाला मशाल जुलूस, सीएम हेमंत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में कल बुलाया साहिबगंज बंद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2024, 10:16 PM IST

JMM torch procession in Sahibganj. झामुमो ने साहिबगंज में मशाल जुलूस निकाला. इसके माध्यम से जेएमएम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को भेजे जा रहे समन का विरोध जताया. इस दौरान राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर सरकार को परेशान कर रही है. साथ ही हेमलाल ने भी भाजपा के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-January-2024/jh-sah-01-jmm-jh10026_16012024202431_1601f_1705416871_1104.jpg
JMM Torch Procession In Sahibganj

साहिबगंज में झामुमो के मशाल जुलूस में शामिल सांसद विजय हांसदा और हेमलाल मुर्मू बयान देते..

साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से लगातार भेजे जा रहे समन के विरोध में मंगलवार को झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साहिबगंज शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान से मशाल जुलूस निकाला. इसके माध्यम से झामुमो ने शक्ति प्रदर्शन भी किया.

शहर में रैली निकाल की नारेबाजीः मशाल जुलूस का नेतृत्व झामुमो के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने किया. जुलूस में राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा और पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू मुख्य रूप से शामिल हुए. मशाल जुलूस रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान से निकलकर स्टेशन चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, बड़ी धर्मशाला चौक, एलसी रोड, बादशाह चौक चौक पटेल चौक होते हुए वापस स्टेशन चौक पहुंचा. इस दौरान जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

केंद्र चुनी हुई हेमंत सरकार को अस्थिर करना चाहती है-हेमलालः पटेल चौक पर झामुमो के वरिष्ठ नेता हेमलाल मुर्मू ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की चुनी हुई हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने में लगी है. भाजपा की केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी है. गैर बीजीपी शासित राज्यों में ईडी, सीबीआई और एनआईए जैसी एजेंसियों को दमन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. भाजपा अपनी राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए ऐसा कर रही है. झामुमो इसका विरोध करेगा. बुधवार को साहिबगंज जिला में शांतिपूर्ण बंदी की जाएगी और रेल चक्का जाम किया जाएगा.

केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग-विजय हांसदाः वहीं स्टेशन चौक पर राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि धूमिल करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सम्मान को ठेस पहुंचाने और चरित्र पर दाग लगाने की उनकी कोशिश को झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगा. हेमंत सोरेन की सरकार सर्वजन पेंशन, ओल्ड पेंशन स्कीम सहित कई योजनाओं को लागू कर चुनाव पूर्व जनता से किया अपना वादा निभा रही है. यही भाजपा को खटक रहा है. आज यहां एक लोकसभा सीट के लिए केंद्रीय नेताओं का तांता लगा है, यह शर्म की बात है.

पत्थर और कोयला की आपूर्ति बंद करने की चेतावनीः केंद्र सरकार होश में आए नहीं तो पत्थर और कोयला बंद हुआ तो पूरे देश में हाहाकार मच जाएगा. आज साहिबगंज और पाकुड़ के लोगों को चोर कहा जा रहा है, जबकि सबसे ज्यादा यहां बीजेपी ने शासन किया है. जनता के हित में हेमंत सोरेन की सरकार का काम देख भाजपा भयभीत हो चुकी है. केंद्र सरकार इस बात को समझ जाए कि ना हेमंत झुके हैं और ना झामुमो झुकेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, सुरेंद्र, राजू अंसारी, राजाराम मरांडी, केताबुद्दीन शेख, दिलावर रहमान, स्टीफन मुर्मू, गोपाल यादव आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

ईडी बन गई है भाजपा कार्यकर्ता, झामुमो की दो टूक, सीएम से क्या-क्या पूछना है, बताए एजेंसी, लोगों का आक्रोश कहीं वीभत्स रुप ना ले ले

आखिर सीएम हेमंत ने क्यों बदला अपना स्टैंड, अबतक ईडी के समन को ठहराते रहे गैरकानूनी, 20 जनवरी को देंगे जवाब!

ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे सीएम के प्रेस सलाहकार, जारी हो सकता है दूसरा समन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.