ETV Bharat / state

बरहड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली एंबुलेंस, डीडीसी और सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 4:07 PM IST

साहिबगंज के बरहड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आकांक्षी योजना के तहत एंबुलेंस दी गई (CHC Got Ambulance Under Aspirational Scheme) है. जिसे हरी झंडी दिखाकर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार और सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने रवाना किया.

ambulance, Vasectomy Chariot Flagged Off
ambulance, Vasectomy Chariot Flagged Off

साहिबगंज: जिले के बरहड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आकांक्षी योजना के तहत एंबुलेंस दी गई है. बुधवार को डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार और सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने एंबुलेंस और पुरुष नसबंदी अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि बरहड़वा के लोगों को एंबुलेंस की सख्त जरुरत थी. इसे देखते हुए स्थाई रुप से एंबुलेंस दी गई है (CHC Got Ambulance Under Aspirational Scheme), ताकि मरीज को रेफर करने पर जिला अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत नहीं हो.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में स्वास्थ मेले का आयेजन, लोगों के स्वास्थ्य के प्रति किया जाएगा जागरूक

बोरियो और बरहेट अस्पताल को दी जाएगी एंबुलेंसः इस मौके पर सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने कहा कि आने वाले समय में एक-दो एंबुलेंस की और खरीदारी कर बोरियो और बरहेट अस्पताल को दी जाएगी, ताकि वहां के मरीजों को सुविधा मिल सके. इलाज के लिए बड़े अस्पताल पहुंचने में उन्हें कोई समस्या नहीं हो.

23 नवंबर से चार दिसंबर तक चलाया जाएगा पुरुष नसबंदी अभियानः साथ ही सिविल सर्जन ने कहा कि पुरुष नसबंदी अभियान 23 नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगा. पुरुष नसबंदी को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए दो जागरुकता रथ को भी रवाना किया गया (Vasectomy Chariot Flagged Off) है. यह रथ क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को नसबंदी के लिए जागरूक करेगा. लोगों को भ्रम है कि नसबंदी कराने से कमजोरी हो जाती है, लेकिन ऐसी बात नहीं है. नसबंदी कराने के बाद भी लोग पहले की तरह स्वस्थ्य रहते हैं.

पुरुषों को नसबंदी के लिए जागरूक करेगा रथः इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि जब महिलाएं बंध्याकरण के लिए आगे आ सकती हैं तो पुरुष नसबंदी के लिए क्यों नहीं. इसी को लेकर जागरुकता रथ को रवाना किया गया (Vasectomy Chariot Flagged Off) है. इस मौके पर डॉ सत्तीबाबू डबडा, जिला भीबीडी सलाहकार संजय राम, डीपीसी आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.