ETV Bharat / state

Sahibganj News: साहिबगंज में स्कूल के हेडमास्टर पर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर दी हेडमास्टर की पिटाई

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 3:08 PM IST

शिक्षा का मंदिर कहे जानेवाले स्कूल में शर्मनाक घटना हुई है. मामला साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड स्थित एक सरकारी स्कूल का है. स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-July-2023/jh-sah-02-headmaster-pitayi-jh10026_22072023121949_2207f_1690008589_300.jpg
Headmaster Thrashed In Sahibganj

साहिबगंज: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट स्थित एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर दर्जनों छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने घरवालों से की थी. जिसके बाद अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल पहुंच कर जमकर हंगामा किया और हेडमास्टर की धुनाई कर दी. वहीं जानकारी मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार दल-बल के साथ स्कूल पहुंचे और पिटाई से घायल हेडमास्टर को इलाज के लिए बरहेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां फिलहाल हेडमास्टर का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज पुलिस को मिली मोबाइल चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता, 51 फोन के साथ दो गिरफ्तार

हेडमास्टर पर छात्राओं से छेड़खानी करने का है आरोपः जानकारी के अनुसार घटना बरहेट प्रखंड के एक स्कूल में हुई है. स्कूल के हेडमास्टर 50 वर्षीय मोहम्मद शमशाद अली पर छेड़खानी का आरोप लगा है. शनिवार को सुबह 10:00 बजे स्कूल खुलने के साथ बच्चों के साथ अभिभावक स्कूल में पहुंच गए. हेडमास्टर मोहम्मद शमशाद अली से अभिभावकों ने छेड़खानी को लेकर सवाल किया. जिसपर हेडमास्टर अपने आप को निर्दोष बता रहा था. इसी दौरान अभिभावकों के साथ हेडमास्टर की बहस हो गई.

महिला अभिभावक से बदतमीजी करने पर हेडमास्टर की पिटाईः आरोप है कि इस दौरान हेडमास्टर मोहम्मद अली एक महिला अभिभावक के साथ बदतमीजी करने लगा. इस पर गुस्साए अभिभावकों ने हेडमास्टर की जमकर पिटाई कर दी. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही अगल-बगल के ग्रामीण भी स्कूल पहुंच गए और हेडमास्टर के ऊपर हाथ साफ कर लिया. इस संबंध में बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. हेडमास्टर अपने आप को निर्दोष बता रहा है.

डीएसई ने जांच के लिए बीईईओ को भेजा स्कूलः वहीं घटना के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान ने बताया कि इस संदर्भ में अभी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन यदि हेडमास्टर ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की है तो यह काफी शर्मिंदगी की बात है. मामले की जानकारी लेने के लिए बरहेट बीईईओ को घटनास्थल पर भेजा गया है. वहीं मामले की विभागीय जांच भी करायी जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.