ETV Bharat / state

मेयर के खिलाफ राजधानी के सभी वार्ड पार्षदों का निगम कार्यालय के समक्ष धरना, निगम बोर्ड की मीटिंग न होने का विरोध

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 7:59 PM IST

2 वर्षों से नगर निगम बोर्ड की मीटिंग ( board meeting of RMC) न होने के विरोध में रांची नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन (Ward councilors protest against Ranchi Mayor ) किया. उन्होंने मेयर पर पार्षदों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

Ward councilors protest against Ranchi Mayor
मेयर के खिलाफ राजधानी के सभी वार्ड पार्षदों का निगम कार्यालय के समक्ष धरना

रांची: 2 वर्षों से नगर निगम बोर्ड की मीटिंग ( board meeting of RMC) न होने के विरोध में रांची नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन (Ward councilors protest against Ranchi Mayor) किया. सोमवार को धरना प्रदर्शन कर रहे पार्षदों ने कहा कि मेयर और नगर आयुक्त में गठजोड़ हो गया है, जिस वजह से बोर्ड की मीटिंग नहीं बुलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- एक ही रूट पर दौड़ रहीं निगम की अधिकतर बसें, ऑटो चालकों को भी हो रही परेशानी

धरना दे रहे वार्ड पार्षद अर्जुन यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जो पैसा आया हुआ है, उसे काम के लिए पार्षदों को आवंटित नहीं किया जा रहा है और सारे काम ठप पड़े हुए हैं. उन्होंने मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि रघुवर दास सरकार कार्यकाल के दौरान किसी भी एजेंडे को जब पार्षद लाते थे तो उसे तुरंत पास करा दिया जाता था लेकिन जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है मेयर भेदभाव कर रहीं हैं और किसी भी एजेंडे को पास नहीं करा रहीं हैं ताकि वर्तमान सरकार की किरकिरी हो सके. उन्होंने मेयर आशा लकड़ा पर निशाना साधा और कहा कि फिलहाल वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहीं हैं.

देखें पूरी खबर
वार्ड पार्षद सुजाता कच्छप ने कहा कि मेयर और नगर आयुक्त द्वारा पार्षदों को नजरअंदाज किया जा रहा है. पार्षदों का अधिकार छीन लिया गया है, जिस वजह से सभी पार्षद खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहीं पार्षद रोशनी खलखो ने कहा कि मेयर पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों के बीच कम्युनिकेशन गैप देखने को मिल रहा है. इसी वजह से वार्ड के सारे काम ठप पड़े हुए हैं. पार्षद रोशनी खलखो ने कहा कि मेयर और नगर आयुक्त को अपने ही पार्षद पर भरोसा नहीं है, इसीलिए वह बोर्ड की मीटिंग नहीं कराना चाहते हैं.वार्ड पार्षद नाजिमा रजा ने कहा कि यदि सरकार बोर्ड की मीटिंग नहीं करा सकती है तो हम लोग जो जीतकर पार्षद चुने गए हैं हम सभी की सदस्यता रद्द कर दी जाए. क्योंकि जब पार्षद होकर ही हम कोई वित्तीय कार्य नहीं करा सकते हैं तो हमारे सदस्य होने का कोई मतलब नहीं. हमारी सदस्यता समाप्त करा दी जाए. वहीं निगम कार्यालय के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगम कार्यालय में सभी पार्षद दो गुटों में बंट गए हैं, जिस वजह से सामंजस्य नहीं बन पा रहा है. कई पार्षदों ने कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया लेकिन ऑफ कैमरा कहा कि रांची की मेयर भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त हैं, उन्हें रांची की जनता से कोई मतलब नहीं है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.