ETV Bharat / state

एक ही रूट पर दौड़ रहीं निगम की अधिकतर बसें, ऑटो चालकों को भी हो रही परेशानी

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 9:58 PM IST

नगर निगम रांची ने लोगों की सुविधा के लिए बस चलवाईं, लेकिन ठेकेदारों की मनमानी से लोगों के एक वर्ग के लिए मुसीबत हो गई. ठेकेदार ने नियमों को ताख पर रखकर अधिकतर बसें एक ही रूट पर चलानी शुरू कर दी. ठेकेदार की निगम बस संचालन में मनमानी से कई रूट पर निगम की बसें कम हो गईं तो कई रूट पर अधिक. इससे कचहरी-तुपुदाना रूट पर ऑटो चालकों को भी परेशानी हो रही है.

Contractor arbitrariness in RMC bus operation Most of buses of RMC running on same route
निगम बस संचालन में मनमानी

रांची: राजधानी रांची में नगर निगम ने लोगों की सुविधा के लिए बसें चलाने के लिए ठेकेदार को क्या दिया, ठेकेदार मनमाना हो गए. ये नगर निगम के बनाए रूट को रद्द कर अपने अनुसार बसें चलाने लगें. आलम यह है नगर निगम की ओर से चलवाई जा रहीं 24 में से 17 बसें सिर्फ कचहरी-हटिया-तुपुदाना मार्ग पर दौड़ रहीं हैं. इससे दूसरे रूट पर बसों की संख्या कम हो गई है. जबकि इस रूट पर बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ गई है. ऑटो चालकों का कहना है कि इससे उन्हें सवारी नहीं मिल रहीं हैं. नतीजतन उनको ऑटो की ईएमआई भरने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-Eknath Shinde : ऑटो चालक से सीएम पद का सफर, जानिए एकनाथ शिंदे के बारे में


डीजल ऑटो चालक संघ नेता दिनेश सोनी का कहना है कि निगम ने शहर की बसों के लिए कई रूट निर्धारित किया है. लेकिन ज्यादा सवारी कचहरी-हटिया-तुपुदाना मार्ग पर ही मिलती हैं. इसलिए ठेकेदार दूसरे रूट की बसों को भी वहां से हटाकर इस रूट पर चला रहा है. इससे दूसरे रूट की सवारियों को परिवहन के साधनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि कचहरी-तुपुदाना रोड पर बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ गई है. इससे स्थानीय ऑटो चालकों के लिए सवारी पाना मुश्किल हो गया है. ऑटो चालक संघ के नेता दिनेश सोनी का कहना है कि निगम गलत तरीके से एक ही रूट पर चलाई जा रहीं बसों पर कार्रवाई करे और ठेकेदारों को दूसरे रूट वाली बसों को निर्धारित रूट पर चलाने के लिए आदेश दे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में उनकी समस्या का निदान नहीं किया जाता तो जिले के सभी ऑटो चालक हड़ताल करेंगे.

निगम बस संचालन में मनमानी
निगम से की शिकायतः ऑटो चालक संघ के नेता दिनेश सोनी ने कहा कि उन्होंने ऑटो चालकों की परेशानी नगर निगम के पदाधिकारियों को बताई है. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने उन्हें आश्वासन दिया है कि समस्या पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निगम कि जिस ठेकेदार को बस चलाने की अनुमति दी गई है, वह ठेकेदार ज्यादा कमाई करने के लिए दूसरे रूट पर चलने वाली बसों को भी कचहरी से तुपुदाना रूट पर चला रहा है, जिसे निगम के कई वार्ड पार्षदों का भी समर्थन है. ईएमआई जुटाना हुआ मुश्किलः तुपुदाना से कचहरी रूट पर ऑटो चलाने वाले चालक अंजनी सिंह का कहना है कि निगम की अधिकतर बसों के एक ही रूट पर चलने से इस रूट पर चलने वाले ऑटो चालकों को यात्री नहीं मिल रहे हैं, जिस वजह से उनके ऑटो का इंस्टॉलमेंट और परिवार का खर्चा जुटाना मुश्किल हो रहा है.रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि समस्या को लेकर नगर निगम में समीक्षा की जाएगी यदि ठेकेदार नियमों को ताख पर रखकर एक रूट में गाड़ियां चला रहे हैं तो उन पर भी कार्रवाई करने का दिशानिर्देश जारी किया जाएगा. बता दें कि फिलहाल निगम की तरफ से राजधानी के विभिन्न रूट पर ठेकेदार की मदद से 24 बसों का परिचालन किया जाता है, जिसमें 16 से 17 बसें एक ही रूट में चलती हैं. इसी को लेकर संबंधित रूट के ऑटो चालकों ने अपना विरोध जताया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.