ETV Bharat / state

अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त, चालक और उप चालक फरार

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 2:35 PM IST

Two trucks seized with illegal coal
अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त

रांची में बुढ़मू थाना क्षेत्र के हेंदेगीर गांव से बुढ़मू और मांडर वन विभाग के संयुक्त अभियान द्वारा दो ट्रक अवैध कोयले के साथ पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार कोयला तस्करी का अवैध धंधा महीनों से लगातार चलाई जा रही थी.

रांचीः बुढ़मू थाना क्षेत्र के हेंदेगीर गांव से बुढ़मू और मांडर वन विभाग के संयुक्त अभियान द्वारा दो ट्रक अवैध कोयले के साथ पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार कोयला तस्करी का अवैध धंधा महीनों से लगातार चलाया जा रहा था.

अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त


इस धंधे में क्षेत्र के दबंगों का सहयोग की चर्चा है. जिसके कारण आम जनता इस अवैध धंधे के खिलाफ आवाज नहीं उठाते थे. जब इसकी सूचना वरीय प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची. तब गुप्त सूचना के आधार पर बुढ़मू वन विभाग ने छापामारी कर दो ट्रक अवैध कोयले के साथ पकडा़ गया. उक्त ट्रक हेंदेगीर और बुढ़मू मुख्य सड़क से रात 10 बजे पकड़ा गया.


इस छापामारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और उप चालक अन्य दो ट्रकों के साथ भागने में सफल रहे. इस अवैध कोयला तस्करी के संवेदक पहले भी इस क्षेत्र में कोयला तस्करी में जुडा़ हुआ होने की चर्चा है. छापमारी अभियान में मांडर वनपाल सोमेश्वर रांव, बुढ़मू वन विभाग के वनरक्षी विनय कुमार, सुमित कच्छप सहित कई वनरक्षी साथ में थे.

Intro:बुढ़मू थाना क्षेत्त्र के हेंदेगीर गाँव से बुढमू व मांड़र वन विभाग के संयुक्त अभियान द्वारा दो ट्रक अवैध कोयले के साथ पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार यह कोयला तस्करी का अवैध धंधा महीनों से लगातार चलाई जा रही थी। इस धंधे में क्षेत्र के दबंगों का सहयोग की चर्चा है। जिसके कारण आम जनता इस अवैध धंधे के खिलाफ आवाज नहीं उठाते थे। जब इसकी सूचना वरिये प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची। तब गुप्त सूचना के आधार पर बुढ़मू वन विभाग के द्वारा छापामारी कर दो ट्रक अवैध कोयले के साथ पकडा़ गया। उक्त ट्रक छापर हेंदेगीर व बुढ़मू मुख्य सड़क से रात 10 बजे पकड़ा गया। इस छापामारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व उप चालक अन्य दो ट्रकों के साथ भागने में सफल रहे। इस अवैध कोयला तस्करी के संवेदक पहले भी इस क्षेत्र में कोयला तस्करी में जुडा़ हुआ होने की चर्चा है।छापमारी अभियान में मांडर वनपाल सोमेश्वर 3राँव,बुढ़मू वन विभाग के वनरक्षी विनय कुमार,सुमित कच्छप सहित कई वनरक्षी साथ में थे।

विजवलBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.