ETV Bharat / state

TOP10@9AM: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू दौरा, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 8:59 AM IST

TOP TEN NEWS
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू दौरा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू दौरा, खतियान जोहार यात्रा में होंगे शामिल, राज्य के सभी हॉस्टल में मिलेगा भोजन, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- पैर कमजोर नहीं जो मार दे कोई लंगी, High School Teacher Recruitment: सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई, मेरिट लिस्ट बनाने के दिए थे निर्देश...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू दौरा, खतियान जोहार यात्रा में होंगे शामिल

पलामू दौरे पर आए मुख्यममंत्री हेमंत सोरेन आज खतियान जोहार यात्रा में शामिल होंगे. इसके साथ ही वो समाहरणालय में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

  • राज्य के सभी हॉस्टल में मिलेगा भोजन, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- पैर कमजोर नहीं जो मार दे कोई लंगी

पलामू में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Chief Minister Hemant Soren) ने अनुसूचित जाति कल्याण के हॉस्टल का निरीक्षण(Chief Minister Hemant Soren inspected hostel ) किया. उन्होंने कहा राज्य के सभी सरकारी हॉस्टस में छात्रों को खाना खिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार काफी मजबूत है.

  • High School Teacher Recruitment: सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई, मेरिट लिस्ट बनाने के दिए थे निर्देश

सुप्रीम कोर्ट में आज हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में सुनवाई(hearing in High school teacher recruitment case in Supreme Court) होगी. कोर्ट ने पिछली बार सरकार को नियुक्ति को लेकर मेरिट लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे. 9 दिसंबर की तारीख सुनवाई के लिए तय की थी.

  • स्वावलंबी झारखंड का जोहार, फाड़ दो राशन कार्ड

झारखंड के आर्थिक और बुनियादी संरचना की बात की जाए तो उसे आदिवासी राज्य के तौर पर सबसे पहले सामने रखा जाता है. औद्योगिक संरचना की बात की जाए तो झारखंड के खाते में कुछ नाम तो जरूर हैं लेकिन बहुत ज्यादा नहीं. हां खदानों की बात की जाए तो यहां पर भंडार है और यह झारखंड की आर्थिक मजबूती (Economic strength of Jharkhand) का सबसे बड़ा आधार भी है. लेकिन अभी भी झारखंड को बहुत कुछ करना है.

रामगढ़ विधायक ममता देवी दोषी करार, जा सकती है विधायकी

रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी को गोला गोलीकांड मामले में हजारीबाग कोर्ट ने दोषी करार दिया है (Ramgarh mla mamta devi convicted). सोमवार को सजा सुनाई जाएगी.

  • 18 दिसंबर को सिल्ली में गूंज महोत्सव-2022 का उद्घाटन, राज्यपाल रमेश बैस होंगे मुख्य अतिथि

गूंज महोत्सव-2022 का आगाज 18 दिसंबर को होगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) मुख्य अतिथि (Governor will chief guest at Goonj Mahotsav-2022) होंगे.

  • कैश कांड: जेल में बंद कारोबारी अमित अग्रवाल से सीबीआई ने की पूछताछ

राजीव कुमार कैश कांड में सीबीआई ने कारोबारी अमित अग्रवाल से जेल में पूछताछ (CBI interrogates Amit Agarwal in cash case) की. लगभग 5 घंटे की लंबी पूछताछ में अमित अग्रवाल सीबीआई के सवालों का सही से जवाब देने में असमर्थ रहे.

  • चुनाव परिणाम से झारखंड बीजेपी और कांग्रेस के नेता खुश, जमकर की आतिशबाजी, जानिए किसने क्या कहा

हिमचाल और गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम (Gujarat assembly election result) ऐसा आया कि हर पार्टी के लिए कहीं खुशी कहीं गम है. झारखंड में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

  • झारखंड कांग्रेस में उपेक्षित हैं महिलायें, संगठन में हिस्सेदारी की मांग को लेकर की विरोध प्रदर्शन

झारखंड कांग्रेस की महिला समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन (Women supporters of Jharkhand Congress protest) किया है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि संगठन में महिलाओं के साथ भेदभाव किया गया है. यही वजह है कि जिलाध्यक्षों की सूची से महिलायें गायब है.

  • लातेहार: टीएसपीसी का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर राजू यादव को गिरफ्तार (Area Commander Raju Yadav arrested) कर लिया है. इस पर विभिन्न नक्सली और अपराधिक कांडों को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नौ मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.