ETV Bharat / state

TOP10@7PM: लातेहार में रेलवे थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों पर फायरिंग, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:00 PM IST

झारखंड कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, लातेहार में रेलवे थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों पर फायरिंग, बोकारो में विस्थापितों का जल सत्याग्रह, निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत पर सुनवाई टली, जेल में ही मनाएंगी दीपावली, जेवर की महंगाई से इलेक्ट्रॉनिक आइटम बाजार में बहार, अभी चल रही बुकिंग, धनतेरस पर ले जाएंगे घर, दो साल की बच्ची को चुरा कर बिहार भाग रहा था चोर, पुलिस ने दबोचा, खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः जिलावासियों को 350 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात... पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें top@7PM

Etv Bharat
Etv Bharat

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक, 25 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

रांची में झारखंड कैबिनेट की बैठक(Jharkhand cabinet meeting ) हुई. जिसमें 25 प्रस्तावों को सरकार ने मंजूरी दी.

  • लातेहार में रेलवे थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों पर फायरिंग, 3 को लगी गोली

लातेहार में उग्रवादियों ने रेलवे साइट पर काम कर रहे लोगों पर फायरिंग की(Firing on engineers in latehar ) है. जिसमें मजदूर और इंजीनियर घायल हो गए हैं. घटना चंदवा थाना क्षेत्र के मल्हन की है.

  • पलामू में हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस हिरासत में सात अपराधी

पलामू में अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा हुआ (Arms factory exposed in Palamu)है. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. मामले में 7 अपराधी हिरासत में लिए गए हैं.

  • बोकारो में विस्थापितों का जल सत्याग्रह, नियोजन की मांग

बोकारो के बालीडीह में विस्थापितों ने जल सत्याग्रह शुरू किया(jal Satyagraha of displaced people in Bokaro) है. ये लोग नियोजन और क्षेत्र के विकास की मांग कर रहे हैं.

  • दो साल की बच्ची को चुरा कर बिहार भाग रहा था चोर, पुलिस ने दबोचा

रांची पुलिस ने एक बच्चा चोर को गिरफ्तार किया(Ranchi police arrested child thief) है. चोर दो साल की एक मासूम बच्ची को लेकर भाग रहा था. वो बिहार के नवादा का रहने वाला है.

  • निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत पर सुनवाई टली, जेल में ही मनाएंगी दीपावली

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल(IAS officer Puja Singhal) की दिवाली अब जेल में ही मनेगी. झारखंड हाई कोर्ट में होने वाली उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को टल गई.

  • Firing in Ranchi: दुकान में फायरिंग, एक युवक घायल

शुक्रवार दोपहर दिन के उजाले में राजधानी गोलियों की तड़तड़हाट से सहम गया. डेली मार्केट थाना क्षेत्र में दुकान में फायरिंग (firing in shop in Ranchi) हुई. इस गोलीबारी में युवक घायल हुआ है.

  • खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः जिलावासियों को 350 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया (Sarkar Aapke Dwar program in Khunti) है. शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वो जिलावासियों को 350 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे.

  • Police Remembrance Day: डीजीपी नीरज सिन्हा ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

रांची में पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि (DGP Neeraj Sinha pays tribute to martyred jawans) दी. उनके साथ तमाम अधिकारियों और जवानों ने देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया और कुछ देर का मौन रह उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. राजधानी के जैप 1 ग्राउंड में परेड का भी आयोजन किया गया.

  • जेवर की महंगाई से इलेक्ट्रॉनिक आइटम बाजार में बहार, अभी चल रही बुकिंग, धनतेरस पर ले जाएंगे घर

धनतेरस 2022 (Dhanteras 2022) से पांच दिवसीय दीपोत्सव शुरू हो रहा है. इसके साथ ही एक के बाद एक त्योहार पड़ रहे हैं. इस त्योहारी सीजन में बाजारों में रौनक रहती है. लेकिन आभूषण मार्केट में कीमत (Price Hike Jewelry Market Ranchi) में तेजी के चलते लोगों का रूझान इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार की ओर दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.