ETV Bharat / state

झारखंड में यूपीए विधायक दल की बैठक, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 5:01 PM IST

top-ten-news-of-jharkhand
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

देश में कोविड की चौथी लहर आ सकती है Omicron new sub variant Centaurus से, झारखंड में 63 फीसदी केस, यूपीए विधायक दल की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री सुखाड़ पर कर रहे चर्चा, मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से मिली हमले की धमकी... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10 at 5PM.

  • देश में कोविड की चौथी लहर आ सकती है Omicron new sub variant Centaurus से, झारखंड में 63 फीसदी केस

देश मे कोविड की चौथी लहर Covid19 fourth wave in india की जो आशंका जतायी है, उसके पीछे सबसे प्रमुख कारक इसी omicron new sub variant centaurus को माना जा रहा है. omicron new sub variant centaurus in Jharkhand can be cause covid fourth wave in india .

  • यूपीए विधायक दल की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री सुखाड़ पर कर रहे चर्चा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार 20 अगस्त को सीएम आवास पर महागठबंधन विधायक दल (यूपीए विधायक दल) की बैठक बुलाई है. बैठक में CM Hemant Soren विधायकों संग सुखाड़ पर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि यूपीए विधायक दल की बैठक में झारखंड के राजनीतिक हालात पर चर्चा होने की भी संभावना है.

  • मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से मिली हमले की धमकी

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से हमले की धमकी मिली. ट्रैफिक कंट्रोल के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा गया. मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां इस धमकी की जांच करने में जुट गई हैं.

  • राज्य में तेज हवा और बारिश से जनजीवन प्रभावित, कोलकाता से रांची आने वाली फ्लाइट रद्द, कई का रूट डायवर्ट

झारखंड में तेज हवा और बारिश से शनिवार को जनजीवन प्रभावित हो गया. रांची में आंधी की वजह से यूनिवर्सिटी गेट के सामने समेत राजधानी के कई इलाके में पेड़ गिर गए. सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन भी बाधित हो गया है. खराब मौसम का हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है. वहीं कोडरमा, गुमला, धनबाद, जमशेदपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है.

  • झारखंड के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का निधन, लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ली अंतिम सांस

झारखंड के पूर्व राज्यापाल सैयद सिब्ते रजी शनिवार को निधन हो गया. उनके निधन पर कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्ति किया है.

  • पांच लाख का इनामी माओवादी रविंद्र मेहता गिरफ्तार, बिहार समेत कई जगहों पर अपराध करने का आरोप

बिहार-झारखंड में कई वारदात को अंजाम देने वाले पांच लाख के इनामी नक्सली को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है. माओवादी रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर बिहार के गया और औरंगाबाद में भी मामले दर्ज हैं. नक्सली की गिरफ्तारी पलामू गढ़वा सीमावर्ती इलाके से हुई है.

  • वकील राजीव कुमार को रांची लाने का रास्ता साफ, बंगाल पुलिस के विरोध को दरकिनार कर कोर्ट ने ईडी को दी इजाजत

50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता से रांची लाए जाने की तमाम अड़चनें आखिरकार शनिवार को दूर हो गईं. कोर्ट ने अधिवक्ता को रांची ले जाने की मंजूरी दे दी है.

  • नदी के तेज बहाव में बहे कार और बाइक, दो लोगों का शव बरामद

रामगढ़ में लगातार बारिश की वजह से Patratu Nalkari River का जलस्तर बढ़ गया है. पानी के तेज बहाव में पतरातू नलकारी नदी में कार और बाइक बह गई और दो लोगों की नदी में डूबने मौत गई. नदी में और भी लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है.

  • झारखंड में सुखाड़ को लेकर यूपीए की बैठक आज, सियासी अटकलों का बाजार गर्म

झारखंड में सुखाड़ को लेकर यूपीए की बैठक बुलाई गई है. सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर होने वाली इस बैठक में राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा के भी कयास लगाए जा रहे हैं. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बैठक पर चल रही सियासी कयासबाजी पर विराम लगाने की कोशिश की है.

  • शव मिलने के बाद गढ़वा के मेराल थाना पर पथराव, कई महिलाएं और पुलिस जवान घायल

गढ़वा के मेराल थाने (Meral Police Station) पर जमकर हंगामा हुआ है. करीब सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने थाना में घुसने की कोशिश की, जिसे रोकने पर पथराव शुरू (Stone Pelting at Meral Police Station)हो गया.घटना में कई महिलाएं और पुलिस जवानों को चोट लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.