ETV Bharat / state

Top10@9AM: CWG 2022: शानदार समापन समारोह के साथ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का अंत, जानें झारखंड की खबरें

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 9:00 AM IST

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

CWG 2022: शानदार समापन समारोह के साथ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का अंत, विश्व आदिवासी दिवस: झारखंड की सत्ता में रहकर भी धरती पुत्र के सपने हैं अधूरे, कहां रूके, कहां फंसे, कहां बढ़ना जरूरी, जनजातीय महोत्सव के लिए तैयार हो रहा मोरहाबादी मैदान, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया जायजा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढे़ं TOP10@9AM

  • CWG 2022: शानदार समापन समारोह के साथ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का अंत

बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 61 पदक अपने नाम किए. इनमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत के सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती और वेटलिफ्टिंग से आए हैं.

  • CWG 2022 में झारखंड का जलवा, बर्मिंघम से लौट रहे सभी 8 खिलाड़ियों के गले में है मेडल

कॉमनवेल्थ गेम 2022 (CWG 2022) में झारखंड के खिलाड़ियों का जलवा दिखा. राज्य से अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने के लिए 8 खिलाड़ी बर्मिंघम गए हुए, वहां से लौट रहे उन सभी खिलाड़ियों के गले में कोई ने कोई मेडल है.

  • विश्व आदिवासी दिवस: झारखंड की सत्ता में रहकर भी धरती पुत्र के सपने हैं अधूरे, कहां रूके, कहां फंसे, कहां बढ़ना जरूरी

विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के दिन आदिवासियों के उत्थान और उनके जीवन स्तर को बढ़ाने पर खूब चर्चा होती है. झारखंड में आदिवासी समुदाय (Tribal Community in Jharkhand) की स्थिति क्या है, उनका कितना विकास हुआ, कहां विकास रूका हुआ और किस क्षेत्र में अभी और काम करने की जरूरत है. जानते हैं इस रिपोर्ट में...

  • जनजातीय महोत्सव के लिए तैयार हो रहा मोरहाबादी मैदान, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया जायजा

छत्तीसगढ़ के तर्ज पर झारखंड में पहली बार जनजातीय महोत्सव (Jharkhand Tribal Festival) आयोजन हो रहा है. विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के मौके पर हो रहे इस जनजातीय महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी में आला अधिकारी जुटे हुए हैं. शाम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी तैयारियों का जायजा लेने आयोजन स्थल पहुंचे. 9 और 10 अगस्त को होने वाले इस महोत्सव के समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे.

  • आदिवासियों का हिमायती कौन? शुरू हुई क्रेडिट लेने की होड़

आदिवासियों को आकर्षित करने के लिए झारखंड में राजनीति (Politics on tribal in Jharkhand) जोरों पर है. इन दिनों बीजेपी का जनजातीय प्रेम बढ़ने से झामुमो और कांग्रेस की चिंता भी बढ़ गई है. ऐसे में जनजातीय महोत्सव के जरिए सत्तारूढ़ यूपीए डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है.

  • World Tribal Day: योजनाओं के बावजूद नहीं बदल रही आदिवासियों की तकदीर

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) मनाया जाता है. लेकिन इसकी सार्थकता क्या है, इतने साल के बाद भी आदिवासी समाज अपने आप को कहां खड़ा पाता है. योजनाएं बनती हैं इसके बावजूद आदिवासियों का विकास (tribal community not developing) नहीं हो रहा है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट में जानकारों से समझिए इसके पीछे की वजह.

  • रांची में बदले ट्रैफिक रूट, विश्व आदिवासी दिवस और मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची में विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) और मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया है. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था सामान्य रहे. इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Route) में भी बदलाव किए गए हैं.

  • बिहार में RJD के 18 विधायकों पर सदस्यता का खतरा, स्पीकर विजय सिन्हा ले सकते हैं एक्शन

अनुशासन समिति की ओर से आरजेडी के 18 विधायकों को दोषी बताया गया है. ऐसे में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) कभी भी इन विधायकों पर कार्रवाई कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी.

  • जमशेदपुर में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- विपक्ष कर रहा राज्य को अशांत करने की कोशिश, शिद्दत से करेंगे रक्षा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(cm hemant soren) ने कहा कि राज्य में वही राज करेगा जो आदिवासी और मूलवासियों के हितों की बात करेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड अगर खनिज की सप्लाई बंद कर दे तो देश का विकास ठप पड़ जाएगा. ये बातें शहीद निर्मल महतो (Martyr Nirmal Mahto)के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(cm hemant soren) ने कही.

  • अधिवक्ता राजीव कुमार गिरफ्तारी मामला: कोलकाता पुलिस ने ईडी के डिप्टी डायरेक्टर को भेजा नोटिस

रांची के अधिवक्ता राजीव कुमार (Advocate Rajiv Kumar) की गिरफ्तारी मामले में छापेमारी के बाद कोलकाता पुलिस ने ईडी के डिप्टी डायरेक्टर सुबोध कुमार (ED Deputy Director Subodh Kumar) को नोटिस भेजा है. पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है, क्योंकि राजीव कुमार औस सुबोध कुमार के बीच व्हाट्सएप चैट मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.